Home » बिहार » बिहार : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार के बीच तीखी बहस

बिहार : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार के बीच तीखी बहस

vijay sinha

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर गुरुवार को पथराव और कीचड़ फेंके जाने की घटना सामने आई। यह घटना खुडियाडी गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद डिप्टी सीएम और राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच सड़क पर ही तीखी नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राजद नेता ने पी रखी थी शराब, बूथ कब्जाने गए थे

विजय सिन्हा ने अजय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद नेता शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। उन्होंने कहा, “उनसे शराब की बदबू आ रही थी, वे बकवास कर रहे थे। ये गांव के एक बूथ पर कब्जा करने गए थे। जब उन्हें पता चला कि मैं आ रहा हूं तो भाग गए।”राजद नेता अजय कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिन्हा चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, “उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी की। उन पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सब नाटक कर रहे हैं। विजय सिन्हा का चैप्टर अब बंद हो चुका है।”

काफिले पर कीचड़ और जूते फेंके जाने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, जब विजय सिन्हा का काफिला प्रचार अभियान के दौरान इलाके से गुजर रहा था, तभी कुछ अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ और जूते फेंके। इसके बाद मौके पर नारेबाजी भी हुई। विजय सिन्हा ने इस हमले को राजद समर्थकों की हरकत बताया और कहा कि, “सत्ता में आए बिना ही ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

 

More News..INDIA AUSTRALIA : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल