T 20 NEWS 2026: अगले साल भारत एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी करने जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत में होगा। हालांकि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन BCCI ने 5 बड़े शहरों, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई, को मैच आयोजन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में इस बार भी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यही वह मैदान है जहां 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
पाकिस्तान खेलेगा श्रीलंका में अपने मैच
T 20 NEWS 2026: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। ऐसे में ICC ने पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में कराने का निर्णय लिया है। दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर ही आमने-सामने होंगे। अगर पाकिस्तान टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो खिताबी मैच भी श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका में तीन वेन्यू तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें कोलंबो प्रमुख है।
भारत होगा डिफेंडिंग चैंपियन
T 20 NEWS 2026: पिछले साल बारबाडोस में खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। भारत के पास घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा T20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है। भारत के सभी पांचों शहर टियर-1 कैटेगरी में आते हैं, जहां दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: भारत बनाम यूएसए टी20 लाइव स्कोर: आईसीसी टी20 विश्व कप भारत बनाम अमेरिका स्कोरकार्ड और परिणाम समाचार हिंदी मेंhttps://khabarindiatv.in/ind-vs-usa-t20-live-score-icc-t20-world-cup-india-vs-america-scorecard-and-result-news-in-hindi-amar-ujala-hindi-news-live/







