NEET SS 2025: जो विद्यार्थी NEET SS 2025 के लिए आवेदन देना चाहते है उनके लिए एक बड़ी खबर है। यदि आप भी NEET SS 2025 के उम्मीदवार बनना चाहते है तो आपको बता दें, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी गई है। इस आवेदन को आप 25 नवंबर 2025 तक भर सकते है। लेकिन इसके लिए आवेदन करने के कुछ अहम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिए NEET SS 2025 के लिए एलिजिबिलिटी के बारे में बताने वाले है।

क्या है पात्रता मापदंड और परीक्षा तिथियाँ
यदि आपके पास सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के लिए पात्र फीडर स्पेशियलिटी योग्यता के मुताबिक मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते है। साथ ही अगर आपकेपाद प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट और समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता है , तब भी आप NEET-SS 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक अधिसूचना को भी देख सकते है।
NEET SS 2025: आवेदन करने की प्रक्रिया
NEET SS 2025: NEET-SS 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर, इसके होमपेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर जाएं। इसके बाद आपको वहां मांगे गए सभी विवरण को भरकर रजिस्टर करना होगा। उम्मीदवारों को इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म फिल करना है और उसको भरकर सबमिट कर दें। साथ ही पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करना ना भूलें।
जानकारी के मुताबिक 26 और 27 दिसंबर 2025 को NEET-SS 2025 की परीक्षा CBT मोड पर देश के अलग अलग चुने हुए परीक्षा केंद्रों में होने वाली है। बता दें, एनबीईएमएस द्वारा परीक्षा की तारीखों में 2 बार बदलाव किए जा चुके है। इससे पूर्व यह परीक्षा 6 और 7 नवंबर को होने वाली थी।
Read More: Aloe Vera Skin Care Tips: रात में करें ये एक काम, सुबह दिखेगी कोरियन-जैसी चमक







