Home » उत्तर प्रदेश » Muzaffarnagar News: 20 लाख 74 हजार का चालान काट फंसी पुलिस, दरोगा की गलती पर SP ने मांगी मांफी

Muzaffarnagar News: 20 लाख 74 हजार का चालान काट फंसी पुलिस, दरोगा की गलती पर SP ने मांगी मांफी

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए है। यहां नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी चौकी पुलिस ने ऐसा कारनामा जिसने न केवल वाहन स्वामी बल्कि पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर बिना कागजात, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पुलिस ने 20,74,000 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया।

स्कूटी सीज और सोशल मीडिया पर वायरल

अविश्वसनीय राशि का चालान काटते ही पुलिस ने स्कूटी को जब्त  कर लिया। लेकिन जैसे ही यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला इतनी तेजी से चर्चा में आया कि यह खबर मुजफ्फरनगर से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई। चालान काटने वाले दरोगा नवाब सिंह की यह गलती सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का मुख्य विषय बन गई। शुरुआत में मंडी कोतवाली पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया के दबाव के चलते उन्हें गलती सुधारने के लिए आनन-फानन में कदम उठाने पड़े।

स्कूटी का चालान
                                                                                      स्कूटी का चालान

Muzaffarnagar News: चालान घटाकर किया गया सुधार

चालान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने 20 लाख 74 हजार रुपये के चालान को तुरंत घटाकर केवल 4,000 रुपये कर दिया। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने मामले की पुष्टि की और गलती स्वीकार की। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने बताया कि यह गलती तकनीकी खराबी की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि चालान में 207 MV Act लिखा जाना था, जिसके बाद 4,000 रुपये शमन शुल्क लिखा जाना था। लेकिन त्रुटि के कारण MV Act का उल्लेख छूट गया और अंक गलती से 2,074,000 हो गया। यह पूरी तरह से सिस्टम की तकनीकी भूल थी। फिलहाल स्कूटी को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है और वह नई मंडी थाने में खड़ी है। वाहन स्वामी अब भी स्कूटी लेने के लिए थाने पहुंचे हैं और मामले की औपचारिकता पूरी की जा रही है।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘मुझे ‘यदुमुल्ला’ बने रहने में कोई दिक्कत नहीं…’ पवन सिंह, मनोज तिवारी और निरहुआ पर गरजे खेसारी लाल यादव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल