Home » लाइफस्टाइल » जगह के हिसाब से अलग होते हैं ये शब्द; जानें बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम का असली फर्क

जगह के हिसाब से अलग होते हैं ये शब्द; जानें बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम का असली फर्क

बाथरूम

हम सब रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई बार बाथरूम, वॉशरूम या रेस्टरूम बोल देते हैं। कभी ऑफिस में, कभी मॉल में या कभी घर में। क्या आप जानते हैं कि ये तीनों एक जैसे नहीं होते? दिखने में मतलब एक लगता है, लेकिन असल में इनका इस्तेमाल जगह और मकसद के हिसाब से अलग होता है।

घर में बाथरूम, बाहर रेस्टरूम

बाथरूम (Bathroom) शब्द का मतलब होता है नहाने की जगह। घरों में यही शब्द सबसे ज़्यादा चलता है। इसमें आमतौर पर शॉवर या बाथटब होता है और कई बार टॉयलेट भी होता है। इसका मुख्य काम स्नान करना होता है। जब कोई कहता है “मैं बाथरूम जा रहा हूं”, तो उसका मतलब होता है कि वो नहाने या फ्रेश होने जा रहा है।

रेस्टरूम

रेस्टरूम शब्द ज़्यादातर मॉल, एयरपोर्ट, होटल, सिनेमा हॉल या रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर इस्तेमाल होता है। इसका नाम ही “रेस्ट” से आया है, यानी थोड़ी देर रुकने या आराम करने की जगह। यहां आप टॉयलेट इस्तेमाल कर सकते हैं, हाथ धो सकते हैं, लेकिन नहाने का इंतज़ाम नहीं होता। अमेरिका और यूरोप में लोग इस शब्द का इस्तेमाल ज़्यादा करते हैं क्योंकि “टॉयलेट” शब्द को थोड़ा असभ्य या सीधे तौर पर बोलना माना जाता है।

वॉशरूम

अब बात करते हैं वॉशरूम (Washroom) की। यह शब्द भारत और कनाडा जैसे देशों में ज़्यादा प्रचलित है। जब कोई कहता है “वॉशरूम कहां है?”, तो उसका मतलब होता है। वह ऐसी जगह ढूंढ रहा है, जहां हाथ-मुंह धो सके या टॉयलेट जा सके। इसमें स्नान की सुविधा नहीं होती, बस बेसिक साफ-सफाई की जगह होती है।

सही शब्द का इस्तेमाल क्यों ज़रूरी है?

कई बार गलत शब्द बोलने से अजीब स्थिति बन जाती है। मसलन, अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाकर पूछें “Where’s the bathroom?”, तो सामने वाला समझेगा आप नहाने की जगह ढूंढ रहे हैं। वहां “restroom” या “washroom” कहना सही रहेगा। इसलिए जगह और संदर्भ के हिसाब से शब्द चुनना हमेशा बेहतर रहता है।

Read More: सर्दी में बढ़ रही है खांसी-बलगम? इन 4 चीजों से रहें दूर, वरना बढ़ सकती है परेशानी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल