Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » ‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरें

‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरें

'देशभर' विशेष
आप पढ़ रहे हैं ख़बर इंडिया की विशेष बुलेटिन — ‘देशभर’
इस बुलेटिन में हम आपको बताते हैं देश और दुनिया की वो प्रमुख ख़बरें, जो दिनभर सुर्खियों में रहीं और जनचर्चा का केंद्र बनीं।

पढ़िए आज की बड़ी खबरें…

1. प्रधानमंत्री मोदी ने दी अडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं , दो दिवसीय भूटान दौरे पर रहेंगे मोदी

TOP 10 NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके निवास पर मिलने पहुँचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आडवाणी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। आडवाणी ने अपने संदेश में कहा  “संगठन से लेकर सरकार तक, मेरा लक्ष्य हमेशा राष्ट्र प्रथम रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 नवंबर को दो दिवसीय भूटान यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

2 . एक दिसंबर से उन्नीस दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

TOP 10 NEWS :  संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरें रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस तिथि को मंज़ूरी दे दी है। रिजिजू ने कहा, “यह सत्र हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।” इस सत्र में कई अहम विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है।

3 . समस्तीपुर में हड़कंप ,कूड़े के ढेर से मिली हजारों VVPAT पर्चियां

TOP 10 NEWS :  बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है। यहां कूड़े के ढेर से हजारों वीवीपैट पर्चियां मिलीं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने पर्चियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है।

4 . राजस्थान में बड़ा बदलाव : अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा 

TOP 10 NEWS :  राजस्थान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की कि अब RBSE बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। उद्देश्य है छात्रों पर दबाव कम करना और उन्हें प्रदर्शन सुधारने का एक और मौका देना। यह नया सिस्टम अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा।

5 . भारत ने ऑस्ट्रेलिया में फिर रचा इतिहास , कंगारूओं के घर में टी-20 सीरीज़ जीती

TOP 10 NEWS :  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज़ में 2-1 से मात दी। ब्रिस्बेन में खेला गया आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। पहले और पाँचवें मुकाबले बारिश में धुले, जबकि भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीता। सूर्यकुमार यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ घोषित किया गया।

6 . पचमढ़ी में राहुल गांधी का रैन बसेरा जिला अध्यक्षों को देंगे संगठन सृजन का मंत्र

TOP 10 NEWS :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुँचे। वे यहाँ कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी रात पचमढ़ी में ठहरेंगे और रविवार सुबह भोपाल रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में वे 71 जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे और संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा करेंगे।

7 . अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर फिर बनी तनाव की स्थिति

TOP 10 NEWS :  पाकिस्तान के साथ तीसरे दौर की शांति वार्ता विफल होने के बाद अफगानिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अफगान सरकार ने कहा कि यदि पाकिस्तान जंग चाहता है, “तो हम भी तैयार हैं।” कंधार प्रांत में पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लगातार युद्ध की धमकी दे रहे हैं, जबकि अफगान सरकार ने उन्हें “गैरजिम्मेदार” बताया है।

8 . नोएडा में विज्ञान की रोशनी , सी. वी. रमन जयंती पर बच्चों में ‘साइंस स्पार्क’ जागी

TOP 10 NEWS :  नोएडा के सेक्टर-3 ब्लॉक-ए में भारत रत्न डॉ. सी. वी. रमन की 137वीं जयंती पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विजेता छात्रों को आरडब्ल्यूए की ओर से सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और प्रयोगशीलता बढ़ाना।

9 . अजित पवार के बेटे पर जमीन घोटाले के आरोप , NCP में मचा घमासान

TOP 10 NEWS :  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी पर जमीन घोटाले का आरोप लगा है। कहा गया है कि पुणे के पॉश इलाके में 1800 करोड़ की जमीन मात्र 300 करोड़ में खरीदी गई।इस आरोप ने NCP के दोनों गुटों — शरद और अजित पवार कैंप — में हलचल मचा दी है। अजित पवार ने सफाई देते हुए कहा, “डील रद्द कर दी गई है और जांच समिति गठित की गई है।”

10 . टारगेट से चूकी सेना की मिसाइल,मचा हड़कंप 

TOP 10 NEWS :  जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक मिसाइल टारगेट से चूक कर मिसाइल रेंज के पास ही भादरिया गांव के पास जा गिरी। मिसाइल गिरते ही तेज धमाके से इलाके में हलचल तेज हो गई । हालाँकि अच्छी बात यह रही की किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली । घटना शनिवार शाम 4 बजे पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की बताई जा रही है। मिसाइल के पिछले हिस्से के मलबे को पिकअप गाड़ी में लादकर फील्ड फायरिंग रेंज में ले जाया गया बाकी के टुकड़ों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढे़ : उत्तराखंड की रजत जयंती पर जानिए क्या है पीएम मोदी का 8260 करोड़ का तोहफ़ा!

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल