Home » लाइफस्टाइल » सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ी वूलन कपड़ों में कीड़ों की परेशानी, ऐसे करें बचाव

सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ी वूलन कपड़ों में कीड़ों की परेशानी, ऐसे करें बचाव

ऊनी कपड़ों से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय

Winter Clothing Tips: नवंबर महीने के शुरू होते ही देश के कई राज्यों के मौसम ने भी करवट बदल ली है। खासकर उत्तर भारत जैसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब आदि में ठंडी का हवाओं को महसूस किया जा सकता है। साथ ही लोगों के घरों में सर्दियों के ऊनी कपड़े भी निकलना शुरू हो गए है। ऐसे में कई लोग इन पर लगे कीड़ों से भी परेशान है। लंबे समय तक ठंड के कपड़े अलमारी में बंद रहते है जिस वजह से इन पर कीड़े लग जाते है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बहुत आसान तरीके से कीड़ों को हटाने का तरीका बताने जा रहे है।

ऊनी कपड़ों से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय
ऊनी कपड़ों से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय

वूलन कपड़ों से कीड़े भगाने के हैक्स

Winter Clothing Tips: अगर आप भी वूलन कपड़ों से कीड़े भगाने के लिए उपाय देख रहे है तो नीम के पत्ते और नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कुछ सूखी नीम की पत्तियों को लेकर ऊनी कपड़ों के बीच में डाल कर रख देना है या इसके तेल की कुछ बुंदों को रोई में डालकर कपड़ों के बीच में रखने से कपड़े के कीड़े भाग जाते है। दरअसल, नीम की गंध बहुत तेज होती है, जिससे कीड़े दूर भागते हैं।

अलमारी में रखें कपूर

ऊनी कपड़ों से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय
ऊनी कपड़ों से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय

 

Winter Clothing Tips: अगर आप कपूर की गोलियों अलमारी में रखते है तो इससे वूलन कपड़ों से कीड़े हट जाते है। इसी के साथ अगर आप लैवेंडर की सैशे को भी कपड़ों के साथ रखने से कपड़ों में सुगंध भी बनी रहती है। हर घर में नींबू मौजूद होते है ऐसे में आप उसके छिलकों को निकाल कर सुखा लें। इसके बाद इन्हें आप वूलन कपड़ों के बीच में रख दें। नींबू की गंध बहुत तेज होती है जिससे कीड़े भाग जाते हैं।

लौंग से भाग जाते है सारे कीड़े

Winter Clothing Tips: वूलन कपड़ों से कीड़ों को भगाने के लिए लौंग का उपयोग अच्छा विकल्प हो सकता है। एक छोटी सी थैली में लौंग रखकर कपड़ों के पास रखें। इसकी तेज गंध से कीड़े दूर भागते हैं।

Read More: Prevent Heart Attack: भारत में बढ़ता हार्ट अटैक खतरा और बचाव के उपाय

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल