Bihar Election Results 2025: बिहार में जारी चुनावी रुझानों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। शुरुआती आंकड़ों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू जबरदस्त वापसी करती दिख रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, 2020 में 43 सीटें जीतने वाली जेडीयू इस बार 70 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। नालंदा, मुंगेर और सुपौल जैसे जिलों में पार्टी लगभग क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है। एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू ने कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। रुझानों ने एक बात साफ कर दी है कि अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो राज्य की कमान लगातार 10वीं बार नीतीश कुमार के हाथों में ही जाएगी।
नीतीश कुमार की दमदार वापसी के 5 बड़े कारण
बीमारी के दावों पर एक्टिव राजनीति से जवाब
चुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थिति को मुद्दा बनाया था। खुद तेजस्वी यादव इस पर लगातार तंज कस रहे थे। नीतीश ने इस पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी, लेकिन अपनी एक्टिव उपस्थिति से सभी अटकलों को गलत साबित किया। सीट शेयरिंग से लेकर टिकट वितरण तक, हर महत्वपूर्ण निर्णय में उन्होंने सीधे दखल देकर दिखा दिया कि टाइगर अभी जिंदा है।
सोशल इंजीनियरिंग की मास्टरी फिर काम आई
नीतीश कुमार अपनी सामाजिक समीकरण साधने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने महिलाओं, लव-कुश (कुर्मी-कुशवाहा) और महादलित वर्ग पर फोकस बढ़ाया। उन्होंने अकेले 81 रैलियां और 4 से अधिक रोड शो कर एंटी-इनकंबेंसी को कम करने में सफलता पाई।
मजबूत संगठनात्मक तैयारी और नेताओं की सही तैनाती
नीतीश कुमार ने चुनावी मैदान को ज़ोन में बांटकर नेताओं को विशेष जिम्मेदारियां दीं जैसे कोशी-सीमांचल, विजेंद्र यादव, मिथिलांचल संजय झा, पटना, मुंगेर, बांका: ललन सिंह और नालंदा मनीष वर्मा। पुराने दिग्गज दुलाल चंद्र गोस्वामी, चंद्रेश चंद्रवंशी और महाबली सिंह को भी मैदान में उतारकर जेडीयू ने मजबूती हासिल की है। तीनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़त पर हैं।
कामकाज पर फोकस
पिछली बार की तुलना में इस चुनाव में नीतीश अधिक संयमित दिखे। उन्होंने किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं किए और सिर्फ अपने 20 साल के काम का हवाला देकर वोट मांगे। इस बीच आरजेडी और कांग्रेस द्वारा दिया गया यह संदेश कि बीजेपी नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी उलटे नीतीश के पक्ष में जाता दिख रहा है।
मुस्लिम मतदाताओं को साधने की रणनीति सफल
इस बार जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवार उतारे, जिनमें से चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तीन उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। पिछली बार पार्टी का एक भी मुस्लिम प्रत्याशी जीत नहीं सका था। यह बदलाव भी इस बार जेडीयू की मजबूती के रूप में सामने आया है।
Bihar Election Results 2025: दिग्गजों का क्या हाल?
- मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह आगे
- तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
- लखीसराय से विजय सिन्हा आगे
- सीवान से मंगल पांडेय आगे
- बांकीपुर से नितिन नवीन आगे
- दरभंगा से संजय सारोगी आगे
- जाले से बीजेपी के जीवेश मिश्रा आगे
- साहिबगंज से बीजेपी के राजकुमार सिंह आगे
ये भी पढ़े… Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझानों में बड़ा संकेत राघोपुर सीट से हार जाएंगे तेजस्वी यदाव?







