Bihar Election Counting 2025: आज यानी 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से बिहार विधानसभा इलेक्शन की गिनती की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ सियासत में भी हलचल का माहौल बना हुआ है। गिनती की शुरुआत हो गई है और अब तक एनडीए आगे होते हुए नजर आ रही है वहीं दूसरे नंबर पर राजद अब तक बने हुए है।

एनडीए की बढ़त से समर्थकों में उत्साह
Bihar Election Counting 2025: जैसे-जैसे गिनती हो रही है किसी पार्टी में खुशी, तो वहीं किसी पार्टी में चिंता बनी हुई है। इसी बीच राजद एमएलसी सुनील सिंह के बयान पर पटना से जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की एक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उनका कहना है कि बिहार की जनता शांति चाहती है और इस तरह की राजनीति समाज अथवा बिहार की जनता के लिए ठीक नहीं है।
Bihar Election Counting 2025: यह सिर्फ मीडिया में बने रहने का तरीका
नीरज कुमार ने कहा, “यह सिर्फ मीडिया में बने रहने का तरीका है, इसके अलावा इसका कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है। बिहार के आम लोग शांति से जीना चाहते हैं। कोई भी अपने बच्चों, जीवनसाथी या परिवार को तनाव में नहीं देखना चाहता। आम आदमी कभी तनाव में नहीं रहना चाहता। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही बिहार में दो चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूरे हुए। किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बनी। आज मतदान का दिन है। चुनाव आयोग के आदेशों के तहत दोनों चरणों में वोटिंग शांतिपूर्वक कराई गई। कहीं भी री-पोल कराने की स्थिति नहीं बनी। बिहार की जनता कानून-व्यवस्था, सम्मान और सामाजिक सद्भाव चाहती है, तनाव नहीं।”
Read More: Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझानों में बड़ा संकेत राघोपुर सीट से हार जाएंगे तेजस्वी यदाव?







