ख़बर का असर

Home » Editorial » BJP अपने बूते सरकार के करीब: JDU के बिना NDA 117 पर, बहुमत से सिर्फ 5 सीट दूर; रात 9:30 बजे तक का पूरा विश्लेषण

BJP अपने बूते सरकार के करीब: JDU के बिना NDA 117 पर, बहुमत से सिर्फ 5 सीट दूर; रात 9:30 बजे तक का पूरा विश्लेषण

NDA & JDU

BIHAR ELECTION ANALYSIS: बिहार की राजनीतिक तस्वीर तेजी से बदल रही है। रात 9 : 30 बजे तक आए रुझानों ने साफ कर दिया है कि बीजेपी पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गई है। JDU के सहयोग के बिना भी एनडीए 117 सीटों पर आगे है, जो बहुमत के आंकड़े से 122 आकड़े 5 सीट दूर है।

JDU के बिना नए समीकरण: NDA कैसे पहुँचा 117 पर?

बीजेपी – 89
एलजेपी (आर) – 19
हम – 5
आरएलएम – 4

कुल – 117 सीटें

चलिए अब राजनीतिक विश्लेषकों की राय जानते है जो उन्होंने खबर इण्डिया से साझा की है।

तनय शर्मा (राजनीतिक विश्लेषक)

“जदयू के बिना एनडीए की सरकार की उम्मीद न के बराबर है लेकिन यदि ऐसी परिस्थति हुई तो BJP जोड़-तोड़ में माहिर है उसने सरकारी एजेंसियों का खौफ भी बरक़रार रखा है। अगर नीतीश NDA छोड़ते हैं तो जदयू के कई विधायक एनडीए के साथ जा सकते है। बसपा का विधायक भी सरकार को समर्थन कर सकता है, भाजपा अन्य दलों के विधायकों को भी अपने पाले में ला सकती है।”

उद्यांश पांडेय (पॉलिटिकल एनालिस्ट)

“मेरे अनुसार भाजपा बिना जदयू के समर्थन के सरकार नहीं बनाएगी केंद्र में भी इससे असमंजस की स्थिति उत्पन हो सकती है। इससे भाजपा के सिद्धांतों का भी विरोध हो सकता है। जिसको एनडीए ने सीएम फेस बनाकर चुनाव लड़ाया हो और जिसे जंगल राज का अंत करने वाला मसीहा बताकर चुनाव लड़ाया हो वो ऐसा नहीं करेगी।”

ओमकार अवस्थी  (युवा पत्रकार)

“भाजपा के लिए 8 –10 विधायकों का प्रबंधन कोई बड़ी बात नहीं। नीतीश कुमार का दबाव अब काम नहीं करेगा। सीट बंटवारे से ही साफ था कि भाजपा ने पूरा समीकरण पहले से तैयार कर रखा है। परंतु इसके बावजूद, नीतीश का साथ भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है , उन्हीं के रहते सरकार सबसे मजबूती और स्थिरता के साथ बन सकती है। हालांकि, नीतीश खुद मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, इस पर अभी भी सियासत में गहरे कयास जारी हैं।”

बीजेपी ने नीतीश के सीएम फेस पर क्यों रखा असमंजस?

BIHAR ELECTION ANALYSIS: जून 2025: अमित शाह — सीएम कौन होगा, समय बताएगा… चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे।
16 अक्टूबर: शाह – मुख्यमंत्री विधायक दल तय करेगा।
1 नवंबर: शाह – कन्फ्यूजन नहीं है, जीत के बाद भी नीतीश ही मुख्यमंत्री रहेंगे। इस अस्पष्टता ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को हवा दी कि भाजपा अपने विकल्प खुले रखना चाहती है।

अगर नीतीश महागठबंधन के साथ जाते हैं तो?

महागठबंधन का संभावित आंकड़ा इस प्रकार बनता है:

जेडीयू – 85
आरजेडी – 25
कांग्रेस – 6
लेफ्ट – 3
आइआइपी – 1
ओवैसी + बसपा – 6 ( यदि महागठबंधन का समर्थन करती हैं )

कुल – 126 सीटें (बहुमत से 4 ज्यादा )

यह भी पढे़ : बिहार विधानसभा 2025 में कांग्रेस और भाजपा के इस उतार-चढ़ाव भरे सफर पर एक नजर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल