Coffee Health Benefits: कॉफी आमतौर पर सभी लोगों को पसंद होती हैं वहीं कुछ लोगों के दिन की शुरुआत ही कॉफी के बिना नहीं हो पाती। अक्सर लोगों को जब वो थकान या तनाव का एहसास होता है तो उन्हें एक कप काफी से ही आराम मिलता है। कह सकते है कि कॉफी हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है।

क्या कॉफी सेहत के लिए सही है?
Health Benefits: आमतौर पर लोगों में यह सवाल उठता है कि क्या कॉफी पीना उनके स्वास्थ्य के लिए सही है या नहीं? आयुर्वेद की माने तो कॉफी पीने से आपके शरीर का पित्त अथवा वात बढ़ाने वाले पेय पदार्थ बढ़ सके है, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इसे खाली पेट पीते है। इसीलिए कॉफी को काली पेट पीने से माना किया जाता है। ध्यान रखें कि इसके द्वारा होने वाले नुकसान या फायदें सभी के शरीर पर अलग-अलग तरह से होते है। आयुर्वेद में सलाह दी जाती है कि यदि आपको पित्त, गैस, हाई बीपी, नींद की समस्या अथवा घबराहट होती है तो ऐसे में आपको काफी का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Coffee Health Benefits: खाली पेट कॉफी पीना कितना हानिकारक?
Health Benefits: वही यदि आपको कप की परेशानी है या काम में ध्यान नहीं लगता अथवा शरीर में सुस्ती रहती है तो आपको कॉफी जरूर पीना चाहिए। ऐसे में आपके लिए कॉफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इससे शरीर एवं दिमाग की ऊर्जा तुरंत एक्टिव हो जाती है और एकाग्रता बढ़ने में मदद मिलती है। यही नहीं शरीर को डिटॉक्स करने में भी कॉफी काम आती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जिससे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मदद मिलती हैं। यदि आपको कॉफी पसंद है तो ब्लैक कॉफी आपके लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है। इसके सेवन से वेट लॉस, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है।







