Home » स्वास्थ्य » Coffee Health Benefits: कॉफी आपकी सेहत के लिए वरदान या नुकसान? जानें सच

Coffee Health Benefits: कॉफी आपकी सेहत के लिए वरदान या नुकसान? जानें सच

Coffee Health Benefits

Coffee Health Benefits: कॉफी आमतौर पर सभी लोगों को पसंद होती हैं वहीं कुछ लोगों के दिन की शुरुआत ही कॉफी के बिना नहीं हो पाती। अक्सर लोगों को जब वो थकान या तनाव का एहसास होता है तो उन्हें एक कप काफी से ही आराम मिलता है। कह सकते है कि कॉफी हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन चुकी है।

Coffee Health Benefits
Coffee Health Benefits

क्या कॉफी सेहत के लिए सही है?

Health Benefits: आमतौर पर लोगों में यह सवाल उठता है कि क्या कॉफी पीना उनके स्वास्थ्य के लिए सही है या नहीं? आयुर्वेद की माने तो कॉफी पीने से आपके शरीर का पित्त अथवा वात बढ़ाने वाले पेय पदार्थ बढ़ सके है, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इसे खाली पेट पीते है। इसीलिए कॉफी को काली पेट पीने से माना किया जाता है। ध्यान रखें कि इसके द्वारा होने वाले नुकसान या फायदें सभी के शरीर पर अलग-अलग तरह से होते है। आयुर्वेद में सलाह दी जाती है कि यदि आपको पित्त, गैस, हाई बीपी, नींद की समस्या अथवा घबराहट होती है तो ऐसे में आपको काफी का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Coffee Health Benefits
Coffee Health Benefits

Coffee Health Benefits: खाली पेट कॉफी पीना कितना हानिकारक?

Health Benefits: वही यदि आपको कप की परेशानी है या काम में ध्यान नहीं लगता अथवा शरीर में सुस्ती रहती है तो आपको कॉफी जरूर पीना चाहिए। ऐसे में आपके लिए कॉफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इससे शरीर एवं दिमाग की ऊर्जा तुरंत एक्टिव हो जाती है और एकाग्रता बढ़ने में मदद मिलती है। यही नहीं शरीर को डिटॉक्स करने में भी कॉफी काम आती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जिससे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मदद मिलती हैं। यदि आपको कॉफी पसंद है तो ब्लैक कॉफी आपके लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है। इसके सेवन से वेट लॉस, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

Read More: Pista khane ke fayde: स्वादिष्ट ही नहीं, सेहत और सौंदर्य का भी खजाना है पिस्ता, सेवन से खिल उठेगा चेहरा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल