Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जिसमें महोबा में तैनात एक दरोगा ने अपनी विवाहित प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोप है कि दरोगा ने रास्ते में हुए विवाद के दौरान महिला पर कार में रखी लोहे की रॉड से कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव के कपड़े उतारकर उसे कार की डिग्गी में डाल दिया और रात के अंधेरे में हमीरपुर की सीमा में सुनसान झाड़ियों के बीच फेंक आया। अगली सुबह ग्रामीणों ने जब महिला का शव देखा, उस समय कुत्ते उसे नोच रहे थे, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
दरोगा और किरन के बीच थे संबंध
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान तथा हत्या की वजह जानने के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं। प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान महोबा जिले की रहने वाली किरन सिंह के रूप में हुई। कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि किरन और महोबा के कबरई थाने में तैनात दरोगा अंकित यादव के बीच पिछले कई महीनों से घनिष्ठ संबंध थे।
Hamirpur News: आवास से गिरफ्तार हुआ दरोगा
रविवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दरोगा अंकित यादव को उसके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 12 नवंबर को वह किरन को अपनी कार से घुमाने लेकर गया था। रास्ते में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में उसने कार रोककर किरन पर रॉड से बर्बरता से हमला कर दिया। हत्या के बाद वह घबरा गया और सबूत मिटाने के इरादे से शव को नग्न अवस्था में हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड किनारे झाड़ियों में फेंककर भाग निकला। 13 नवंबर की सुबह जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा, तो आसपास करीब 20 मीटर तक खून फैला हुआ था। शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी। मौके की गंभीरता को देखते हुए दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें सिर की खोपड़ी के कई हिस्सों में फ्रैक्चर और गले पर कसाव के निशान पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार महिला पर किसी भारी वस्तु से कई बार हमला किया गया था।

जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि किरन की शादी CRPF में कार्यरत विनोद से हुई थी। परिवार के अनुसार शादी के बाद दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि विनोद और उसके परिजन 2 लाख रुपये और ब्रेज़ा कार की मांग करने लगे थे। परिवार ने मांग पूरी करने से इनकार किया तो किरन के साथ मारपीट की गई और उसे जहर देने की भी कोशिश की गई। इसी घटना के बाद किरन ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था—और इस केस की जांच का जिम्मा उसी दरोगा अंकित यादव को मिला था। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और मुलाकातें शुरू हो गईं।
कौन है अंकित यादव?
अंकित यादव 2023 बैच का पुलिस अधिकारी है। पिछले साल ही उसकी तैनाती महोबा के कबरई थाने में हुई थी। उसका मूल गांव रायबरेली के महमद मऊ में है, लेकिन उसका परिवार वर्षों से प्रयागराज में रहता है। गांव में स्थित उसके घर पर ताला बंद मिला। उसके पिता राजकुमार यादव भी वाराणसी जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं।
Hamirpur News: मामले में पुलिस ने क्या बताया?
एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि कॉल डिटेल, लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पूरी कहानी सामने आई। दोनों 12 नवंबर की शाम को साथ में निकले थे और कुछ ही घंटों बाद यह वारदात हो गई। पुलिस ने आरोपी की कार, रॉड और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। आगे मामला अदालत में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।







