Home » बिहार » Rohini Acharya: जदयू विधायक का तेजस्वी पर तंज कहा- ‘पहले घर में लागू करें माई-बहिन सम्मान योजना’

Rohini Acharya: जदयू विधायक का तेजस्वी पर तंज कहा- ‘पहले घर में लागू करें माई-बहिन सम्मान योजना’

Rohini Acharya

Rohini Acharya: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) खेमे में जश्न का माहौल है। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य वाले प्रकरण से राजद ने ही नहीं, पूरे प्रदेश में सियासत को तेज कर दिया है। केसरिया विधानसभा से जनता दल (यूनाइटेड) की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘माई-बहिन सम्मान योजना’ पहले अपने घर से शुरू करें और फिर बिहार की बात करें। जनता दल (यूनाइटेड) की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने रोहिणी आचार्य के प्रकरण पर दुख प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ऐसा किसी परिवार में नहीं होना चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि लालू यादव के परिवार में यह कैसे हो रहा है। हम लोगों को कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी। फिर भी मैं उन्हें शुभकामनाएं दूंगी कि उनका परिवार फिर से एकजुट हो। मैं नहीं चाहती हूं कि कोई परिवार टूटे।

अपने घर से शुरू करें योजना

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘माई-बहिन सम्मान योजना’ पहले अपने घर से शुरू करें और फिर बिहार की बात करें। उन्हें पहले अपने घर को संभालना चाहिए और उसके बाद बिहार के नेतृत्व की बात करना उचित है। इससे यह साबित हो जाता है कि सिर्फ लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र होने से कोई बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकता है। इंसान के अंदर क्षमता भी होनी चाहिए, जो दिख रहा है कि उनके अंदर नहीं है। शालिनी मिश्रा ने कहा कि मैं पूरे बिहारवासियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने न्याय के साथ विकास पर विश्वास रखा। जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी ने विश्वास रखा, जो बहुत ही बड़ी बात है। जनता ने जंगलराज को फिर से बिहार में नहीं आने दिया। मैं जनता को विश्वास दिलाती हूं कि जैसे पिछले पांच साल मैं पूरे तन, मन और धन से पूरे बिहार के लिए उपलब्ध रही और खासकर केसरिया विधानसभा के लिए आजीवन रहूंगी।

Rohini Acharya: रोहिणी ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

गौरतलब है कि बिहार चुनाव परिणाम के अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि वे राजनीति से संन्यास ले रही हैं और अपने परिवार से दूरी बनाने का फैसला ले रही हैं। रोहिणी का कहना था कि उन्हें यह कदम संजय यादव और रमीज के दबाव में उठाना पड़ा, हालांकि इसके लिए वे पूरी ज़िम्मेदारी खुद ले रही हैं। बताते चले कि संजय यादव का नाम परिवार के अंदर चल रहे विवादों में पहले भी सामने आ चुका है। इसी मुद्दे पर रोहिणी पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जता चुकी हैं। तेज प्रताप यादव ने भी कई मौकों पर अपनी बहन का खुलकर समर्थन किया है। कुछ समय पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे गीता की कसम खाकर आरजेडी में लौटने से इनकार करते हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि उनकी बहन रोहिणी का सम्मान सर्वोपरि है और जो भी उनका अपमान करेगा, उसके खिलाफ वे सख्त रुख अपनाएंगे।

ये भी पढ़े… Bihar Results: मुकेश सहनी ने बता दिया महागठबंधन के हार का कारण बोले- ‘NDA को माताओं-बहनों ने वोट किया जबकि…’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल