Home » बिहार » BIHAR NEWS: बिहार में तेजस्वी बनाम रोहिणी विवाद गहराया; जदयू बोला-‘बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे तेजस्वी’

BIHAR NEWS: बिहार में तेजस्वी बनाम रोहिणी विवाद गहराया; जदयू बोला-‘बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे तेजस्वी’

BIHAR NEWS: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद बिहार की राजनीति में नया भूचाल आ गया है। सोमवार को जदयू ने इस विवाद को नया मोड़ देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने बीमार पिता को मानसिक आघात पहुँचा रहे हैं और राजद परिवार का आंतरिक संघर्ष अब सार्वजनिक शर्मिंदगी में बदल गया है।

रोहिणी आचार्य सिर्फ लालू-राबड़ी की बेटी नहीं, बल्कि बिहार की बेटी

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी आचार्य सिर्फ लालू-राबड़ी की बेटी नहीं, बल्कि बिहार की बेटी हैं—और उनका दर्द पूरे राज्य का सवाल है। उन्होंने कहा, “जिस बेटी ने पिता की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दी, आज वही परिवार में अपमान झेलने को मजबूर है। यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं, राजनीतिक संकेत भी है कि क्या लालू यादव को जानबूझकर हाशिए पर धकेला गया है?”

BIHAR NEWS: लालू परिवार की लड़ाई सड़क तक आई 

उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव परिवार की अंदरूनी टूटन को संभाल पाने में नाकाम रहे हैं और चुनावी हार के बाद मामला और गंभीर हो गया है। नीरज कुमार बोले, “परिवार का कलह अब उनके समर्थकों तक पहुँच गया है। रोहिणी आचार्य का वीडियो बताता है कि उनके अपने सहयोगियों ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई। इससे साफ है कि उनके साथ गलत हुआ है।”

राजद की राजनीति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी के आसपास वही लोग हैं जो बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद अपराध मामलों में संलिप्त रहे हैं। यही कारण है कि जनता ने उन्हें सख्त सबक दिया है।”

अंदरूनी लड़ाई अब राजनीतिक हमलों का मुद्दा बन चुकी

इस पूरे विवाद की जड़ रोहिणी आचार्य की वह पोस्ट है, जिसमें उन्होंने परिवार के सदस्यों पर गाली-गलौज और चप्पल दिखाने तक का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने लिखा था कि “भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं।” राजद की अंदरूनी लड़ाई अब राजनीतिक हमलों का मुद्दा बन चुकी है और बिहार की सियासत इसे आगे कितना भुनाएगी, यह आने वाले दिनों में और स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़े…. Rohini Acharya: जदयू विधायक का तेजस्वी पर तंज कहा- ‘पहले घर में लागू करें माई-बहिन सम्मान योजना

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल