DELHI BLAST: दिल्ली में हुए बम विस्फोट की जांच आगे बढ़ने के साथ कई राज्यों में फैले नेटवर्क और संदिग्ध गतिविधियों के नए लिंक सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में महू पुलिस ने अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी के भाई हमूद सिद्दीकी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। हमूद पर महू में चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप था और वह 25 साल से फरार था। दिल्ली ब्लास्ट की जांच में सिद्दीकी परिवार का नाम आने के बाद पुलिस ने पुराने केस को फिर से सक्रिय किया।
ब्लास्ट जांच के बाद खुला पुराना घोटाला
दिल्ली विस्फोट के बाद जांच एजेंसियों ने अलफलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े व्यक्तियों की पृष्ठभूमि खंगालना शुरू की। इसी दौरान सामने आया कि जवाद सिद्दीकी के भाई हमूद पर महू में कई परिवारों- व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और सैन्यकर्मियों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने के मामले दर्ज हैं।
जांच में यह भी आशंका जताई गई है कि जवाद ने अपने भाई के नाम पर अलफलाह इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाई थी। यदि पूछताछ में हमूद जवाद का नाम लेता है, तो पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।
DELHI BLAST: महू-हैदराबाद कनेक्शन की पड़ताल
गिरफ्तार आरोपी हमूद लंबे समय से हैदराबाद में शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा था। पुलिस ने सिद्दीकी परिवार के रिश्तेदारों और पुराने परिचितों से जानकारी जुटाकर उसकी लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तारी की योजना बनाई। अब उसे महू लाया जाएगा, जहां उससे यह जानकारी जुटाई जाएगी कि महू छोड़ने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में रहा। आय के अन्य स्रोत क्या थे,क्या उसकी गतिविधियों का किसी संदिग्ध नेटवर्क से लिंक है।
DELHI BLAST: हजारों निवेशक बने थे शिकार
महू से जोड़ी गई इन्वेस्टमेंट कंपनी के जरिए हमूद ने हजारों निवेशकों को जोड़कर करोड़ों रुपये जमा किए थे। शुरुआती दबाव में उसने कुछ लोगों की राशि लौटाई, लेकिन बाद में परिवार सहित महू छोड़कर फरार हो गया था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
जांच एजेंसियों की नजरें और कड़ी हुईं
दिल्ली ब्लास्ट के बाद लगातार कई नए खुलासे हो रहे हैं और विभिन्न राज्यों में फैले नेटवर्क पर एजेंसियों ने पकड़ बनाना शुरू किया है। हमूद की गिरफ्तारी को इसी श्रृंखला की अहम कड़ी माना जा रहा है। महू पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले की और परतें खुलने की संभावना है।
ये भी पढ़े.. ED NEWS: फेमा जांच में नई खींचतान: अनिल अंबानी दोबारा ईडी के सामने गैरहाज़िर, वर्चुअल पूछताछ पर अड़े







