Winter Skin Sensitivity: जैसे हही सर्द मौसम शुरू होता है हमारे त्वचा अपनी नवी खो देती है जिससे वह रूखी और बेजान होने लगती है। इसीलिए ठंड के दिनों में स्किन की ज्यादा केयर करना जरूरी होता है। विशेषज्ञों की माने तो इसके कई कारण हो सकते हैं।

सर्द हवाओं से त्वचा क्यों खो देती है अपनी नमी?
Winter Skin Sensitivity: सर्दियों के दिनों में त्वचा के बेजान होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है ठंडी हवा की वजह से नमी का गिरना। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की मानें तो स्किन में नमी बनाए रखने के लिए हमारी त्वचा की ऊपर वाली परत (स्ट्रेटम कॉर्नियम) वातावरण पर निर्भर करती है। वही मौसम के तापमान गिरते ही हवा की आर्द्रता करीब 30–50 फीसदी तक घट जाती है। इसी वजह से हमारे ऊपरी परत पानी को खोने लगती है, जिसके बाद स्किन में बिल्कुल छोटे-छोटे दरार (माइक्रो-क्रैक्स) बन जाते है।

Winter Skin Sensitivity: कम होता सीबम प्रोडक्शन
इस मौसम में हवा तेज चलती है। जिस कारण त्वचा की सतह पर मौजूद प्राकृतिक तेल हट जाता है। साल 2019 में ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी द्वारा एक स्टडी की गई। जिसमें यह साफ हुआ कि ठंडी हवा मात्र 15 मिनट में त्वचा की लिपिड लेयर को लगभग 25 फीसदी तक कमजोर कर सकती है।
सर्द दिनों में हमारी त्वचा का प्राकृतिक तेल जिसे सीबम कहते है वह बहुत धीरे बनने लगता है। डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड प्रैक्टिस की स्टडी के अनुसार सीबम लेवल इन दिनों करीब 20 से 30 फीसदी तक कम होने से कारण चेहरे ओर हाथों की नमी चली जाती है।

त्वचा सेल रिन्यूअल क्यों हो जाता है धीमा?
Winter Skin Sensitivity: त्वचा में विटामिन डी की कमी होने की वजह से भी हमारी कोशिकाएं काफी धीरे रिन्यू होती है। जिसके कर से स्किन डीहाइड्रेटेड हो जाती है। साथ ही उस मौसम की ठंडी हवा माइक्रोबायोम पर भी असर डालते है। यह हमारे त्वचा ओर मौजूद अच्छे बैक्टीरिया होते है जिनकी एक परत नमी को बैलेंस रखती है।
Read More: Winter Hair Care: ठंड में बाल झड़ रहे हैं? जानें आयुर्वेदिक उपाय







