Home » स्पोर्ट्स » U-19 World Cup 2025: शेड्यूल जारी, India–Pakistan को लेकर ICC का बड़ा फैसला

U-19 World Cup 2025: शेड्यूल जारी, India–Pakistan को लेकर ICC का बड़ा फैसला

CRICKET

U-19 World Cup 2025:  क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगले साल होने वाले अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। इसका इंतजार काफी समय से था, खासकर इस बात को लेकर कि क्या भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे या नहीं? आईसीसी ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा है। यानी शुरुआती लीग राउंड में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं होगी। हालांकि, शेड्यूल ऐसा बनाया गया है कि सुपर सिक्स या नॉकआउट में उनकी टक्कर होने की पूरी संभावना बनी रहे।

कहाँ होगा टूर्नामेंट?

2025 का U-19 वर्ल्ड कप नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 16वां सीजन है। शुरुआत: 15 जनवरी 2025, फ़ाइनल: 6 फरवरी 2025
कुल 16 टीमें, 4 ग्रुप, 23 दिनों में 41 मैच खेले जाएंगे। चारों ग्रुप इस तरह बनाए गए हैं:, ग्रुप A: भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, न्यूजीलैंड, ग्रुप B: जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका, ग्रुप D: तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका।

U-19 World Cup 2025: मैच शेड्यूल: India and Key Matches

(पूरे टूर्नामेंट की लंबी लिस्ट को साफ और आसान भाषा में आपकी वेबसाइट के हिसाब से ऐसे प्रेज़ेंट किया गया है।), 15 जनवरी: USA vs India – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो, Zimbabwe vs Scotland – ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे, Tanzania vs West Indies – HP Oval, विंडहोक, 16 जनवरी: Pakistan vs England – हरारे, Australia vs Ireland – विंडहोक, Afghanistan vs South Africa – विंडहोक, 17 जनवरी: India vs Bangladesh – बुलावायो, Japan vs Sri Lanka – विंडहोक, 18 जनवरी: New Zealand vs USA – बुलावायो, England vs Zimbabwe – हरारे, West Indies vs Afghanistan – विंडहोक, 19 जनवरी: South Africa vs Tanzania – विंडहोक, 20 जनवरी, Bangladesh vs New Zealand – बुलावायो, Australia vs Japan – विंडहोक, 21 जनवरी: England vs Scotland – हरारे, Afghanistan vs Tanzania – विंडहोक, 22 जनवरी Zimbabwe vs Pakistan – हरारे, Ireland vs Japan – विंडहोक, West Indies vs South Africa – विंडहोक, 23 जनवरी: Bangladesh vs USA – हरारे, Sri Lanka vs Australia – विंडहोक, 24 जनवरी: India vs New Zealand – बुलावायो, A4 vs D4 – विंडहोक

U-19 World Cup 2025: Super Six, Semis और Final

25–31 जनवरी: ICC ने सुपर सिक्स के मुकाबले लगातार ग्रुप प्लेसिंग के हिसाब से शेड्यूल किए हैं। यहां से ही भारत–पाकिस्तान मैच की संभावना सबसे ज्यादा बनेगी।, 3 फरवरी: पहला सेमीफ़ाइनल – बुलावायो,  4 फरवरी: दूसरा सेमीफ़ाइनल – हरारे, 6 फरवरी: फ़ाइनल – हरारे स्पोर्ट्स क्लब।

 

यह भी पढ़ें: WI Series Shock: डैरिल मिशेल अचानक सीरीज से बाहर – टीम में हलचल तेज

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल