Vivek oberoy: विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी इन दिनों मस्ती 4 के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हैं। फिल्म 21 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसी दौरान विवेक ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया।
अमेरिका में मिला था धमकी भरा कॉल
विवेक के मुताबिक, वो जब अमेरिका में कुर्बान की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके होटल के आंसरिंग मशीन पर एक धमकी भरा मैसेज आया। अभिनेता ने बताया कि वहां के कानून के मुताबिक उन्हें तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को देनी पड़ी। विवेक कहते हैं, “मैंने होटल स्टाफ को बताया, फिर लोकल पुलिस शामिल हुई। उन्होंने मुझसे ऑफिशियल स्टेटमेंट देने को कहा। कॉल करने वाले कह रहे थे ‘हमें पता है तुम यहां हो, उड़ा देंगे’ जैसी बातें।” जांच में सामने आया कि धमकी पाकिस्तान से आए एक असली नंबर से दी गई थी, जिसे पहले से फ्लैग किया हुआ था। विवेक ने माना कि सच जानकर वह वाकई डर गए थे।
Vivek oberoy: ‘कुर्बान’ की याद
रेंसिल डिसिल्वा निर्देशित और करण जौहर निर्मित कुर्बान एक रोमांटिक-थ्रिलर थी, जो आतंकवाद और स्लीपर सेल पर आधारित थी। सैफ अली खान और करीना कपूर खान लीड रोल में थे, जबकि विवेक ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म की समीक्षाएं अच्छी रहीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रभाव सीमित रहा।
Vivek oberoy: मस्ती 4 के बाद रामायण में नजर आएंगे विवेक
विवेक जल्द ही मस्ती 4 में दिखाई देंगे। इसके साथ ही वह रामायण में विभीषण की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, पहला भाग: दिवाली 2026, दूसरा भाग: दिवाली 2027, अब देखने वाली बात होगी कि विवेक अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Ori drug case: ओरी को ड्रग केस में मुंबई पुलिस का समन







