Bihar news: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने मंत्रियों के विभागों का नया बंटवारा जारी कर दिया है। बड़ा बदलाव यह है कि अब तक खुद गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जिम्मेदारी बीजेपी को दे दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब राज्य के नए गृह मंत्री होंगे। बीजेपी कोटे से विजय कुमार सिन्हा को भूमि व राजस्व विभाग दिया गया है, जबकि मंगल पांडे एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं।
Bihar news: जेडीयू ने भी अपने कोटे के विभाग तय कर दिए हैं।
विजेंद्र यादव को ऊर्जा और वित्त, दोनों अहम विभाग मिले हैं। श्रवण कुमार ग्रामीण विकास संभालेंगे। विजय चौधरी को जल संसाधन विभाग दिया गया है।अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग मिला है। जेडीयू से कुल 8 मंत्री शामिल हैं।
साझीदार दलों में
दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग मिला है। लोजपा (आर) को गन्ना उद्योग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग दिए गए हैं। हम पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग मिला है। आरएलएम को पंचायती राज विभाग सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur news: गीडा में ब्रान ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात







