Delhi NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण गंभीर रूप ले चुका है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, नई दिल्ली में रविवार को औसत वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में गति कम और तापमान में गिरावट होने से प्रदूषण जमीन के पास ही जमने लगता है, जिसके कारण स्मॉग बनता है और हवा जहरीली हो जाती है।

राजधानी दिल्ली में कई जगह स्थिति गंभीर है—
दिल्ली में रविवार को लगभग सुबह 7:15 बजे कई प्रमुख क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज की गई, जिसमें शामिल हैं—
-
जहांगीरपुरी – 438
-
बवाना – 431
-
आनंद विहार – 427
-
अशोक विहार – 421
इन इलाकों में गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, आंख में जलन जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
एनसीआर भी सांस नहीं ले पा रहा, दिल्ली से सटे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है। गाजियाबाद में 426 AQI की गंभीर समस्या, नोएडा में 396 (बहुत खराब श्रेणी), वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा 380 तक, गुरुग्राम में 286, तो फरीदाबाद में 228 तक AQI पहुंचा। लगातार हवा की गिरती गुणवत्ता से लोग चिंतित हैं। हालांकि गुरुग्राम और गाजियाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर है।

Delhi NCR Pollution: दिल्ली सरकार ने 50% स्टाफ नियम लागू किया
शहर की हालत खराब होते देख दिल्ली सरकार ने निजी दफ्तरों को सलाह दी कि वे 50% स्टाफ के साथ ऑन-साइट काम करें और बाकी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। सरकार की सलाह, जनता से अपील की जा रही है कि हवा की गुणवत्ता को फेफड़े और हृदय रोगियों के लिए अत्यंत खतरा बताया गया है। इसीलिए लोगों से मास्क पहनने और घर से बाहर कम निकलने के लिए सलाह दी गई।
Written By- Palak Kumari







