Guru Tegh Bahadur: चंडीगढ़। सिखों के नौवें गुरू, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर रविवार को श्री आनंदपुर साहिब में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाबा बुढ़ा दल छावनी में आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब में मत्था टेककर अरदास की।
गुरु साहिब ने मानवता की रक्षा के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह उनके लिए सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और इंसानियत की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाता है। मान ने गुरु साहिब के चरणों में पंजाब की शांति, भाईचारे और एकता के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कामना की कि सभी कार्यक्रम गुरु मर्यादा अनुसार संपन्न हों और सभी पर गुरु महाराज की कृपा बनी रहे।

Guru Tegh Bahadur: राज्यपाल कटारिया और केजरीवाल भी हुए नतमस्तक
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी समारोह में सम्मिलित हुए। राज्यपाल कटारिया ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए गुरु साहिब के चरणों में श्रद्धा प्रकट की।

श्री आनंदपुर साहिब में सजी भक्ति की रंगोली
इस मौके पर पूरे श्री आनंदपुर साहिब को फूलों, रोशनी और धार्मिक सजावट से सजाया गया था। बाबा बुढ़ा दल के महापुरुषों और संतों की उपस्थिति में अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। दूर-दूर से पहुंची हजारों की संगत ने गुरु महाराज के सामने नतमस्तक होकर ‘हिंद की ढाल’ कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर जी के शहादत संदेश को याद किया।
Guru Tegh Bahadur: मानवता के लिए अमर संदेश
गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा-धर्म की रक्षा, सत्य का पालन और मानवता की सेवा आज भी समाज को प्रेरित करती है। शहीदी दिवस ने एक बार फिर इस पवित्र संदेश को जन-जन तक पहुंचाया कि त्याग और बलिदान ही सच्चे धर्म का आधार हैं।
यह भी पढ़ें…Mohan Bhagwat: धर्म के लिए लड़ना होगा- भागवत, लखनऊ में भागवत और योगी एक मंच पर







