Canada Citizenship Law: कनाडा ने वंश-आधारित नागरिकता कानून को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। संसद में पेश Bill C-3 को अब रॉयल असेंट मिल गया है, जिसके बाद यह कानून लागू होने के बेहद करीब पहुंच चुका है। इस बदलाव का सीधा असर भारतीय मूल के हजारों परिवारों पर पड़ने वाला है।
Canada Citizenship Law: कनाडा सरकार ने दी आधिकारिक जानकारी
कनाडा सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि Citizenship Act (2025) में संशोधन करने वाला Bill C-3 शाही स्वीकृति प्राप्त कर चुका है। सरकार ने इसे नागरिकता को अधिक समावेशी बनाने और कनाडाई नागरिकता के मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
Canada Citizenship Law: कानून लागू होने पर क्या बदलेगा?
सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, नए कानून के लागू होते ही उन लोगों को सीधी नागरिकता दी जाएगी जो, विधेयक प्रभावी होने से पहले पैदा हुए थे, और पहली-पीढ़ी की सीमा (First-Generation Limit) या पुराने कनूनी प्रावधानों के कारण नागरिक नहीं बन पाए थे। इसका मतलब है कि पहले नागरिकता पाने से वंचित रहे कई लोग अब सीधे पात्र हो जाएंगे।
भारतीय मूल के परिवारों को सबसे ज़्यादा राहत
वर्ष 2009 में कनाडा ने पहली-पीढ़ी की सीमा लागू की थी। इसके अनुसार, यदि कोई बच्चा कनाडा के बाहर पैदा हुआ या बाहर गोद लिया गया है, और उसके कनाडाई माता-पिता भी कनाडा के बाहर पैदा हुए/गोद लिए गए थे। तो ऐसे बच्चे को वंशानुक्रम से कनाडाई नागरिकता नहीं मिलती थी। इसी नियम के कारण भारतीय मूल के बड़ी संख्या में कनाडाई परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके बच्चे विदेश में जन्म लेने के कारण नागरिकता से वंचित रह जाते थे।
नए कानून में क्या प्रावधान है?
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, नया कानून विदेश में जन्मे या बाहर गोद लिए गए कनाडाई माता-पिता को अनुमति देगा कि, विधेयक लागू होने की तारीख से या उसके बाद, वे कनाडा के बाहर जन्मे या गोद लिए गए अपने बच्चों को नागरिकता दे सकेंगे, अगर उनके माता-पिता का कनाडा से पर्याप्त संबंध (Substantial Connection) साबित होता है।
यह भी पढ़ें: India-Georgia Trade Expansion: वस्त्र और रेशम उत्पादों पर गहन चर्चा







