ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Ayodhya Ram Mandir: ‘दुर्भाग्य की बात…’ राहुल-अखिलेश यादव के राम मंदिर न जाने पर रामभद्राचार्य का तीखा हमला

Ayodhya Ram Mandir: ‘दुर्भाग्य की बात…’ राहुल-अखिलेश यादव के राम मंदिर न जाने पर रामभद्राचार्य का तीखा हमला

रामभद्राचार्य

Ayodhya Ram Mandir: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ‘ध्वजारोहण’ से पहले भविष्यवाणी की है कि 2027 में फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के राम मंदिर न जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जो लोग दर्शन के लिए नहीं गए, उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह सौभाग्य की बात है, जो वहां गए।

2027 में बनेगी भाजपा सरकार

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की भारतीय नागरिकता पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय नहीं हैं। वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं, इसलिए उनका सम्मान किया जाता है, लेकिन उनमें भारतीयता नहीं है। इसी दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। जब पूछा गया कि क्या भाजपा 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाएगी, तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “हां, यह फिर से जीतेगी।

Ayodhya Ram Mandir: जाति की राजनीति से ऊपर उठ चुके है बिहार के लोग

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बिहार के लोग जाति की राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं। अब वे समझते हैं कि क्या करना है और किसे करना है। पीएम मोदी की तरफ से कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’ कहने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके बयान का समर्थन किया और कहा कि उनका बयान मैंने भी सुना और उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल सही है। इसी बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जाति के आधार पर आरक्षण खत्म करने की वकालत की। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट पर कहा कि इसे रद्द कर देना चाहिए। वेदों में अवर्ण या सवर्ण का जिक्र नहीं है। मैं कहूंगा कि जाति के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की।

राम मंदिर में ध्वजारोहण

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में होने वाले भव्य भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम को भारतीय सभ्यता के इतिहास का “स्वर्णिम अध्याय” बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से श्री राम जन्मभूमि मंदिर की शिखर पर भगवा ध्वज का फहराया जाना न सिर्फ मंदिर निर्माण की पूर्णता का प्रतीक है, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का वैश्विक संदेश भी है। सोशल मीडिया पर लगातार साझा किए गए संदेशों में सीएम योगी ने इस आयोजन को आस्था की अमरता और सत्य की अजेयता का उद्घोष बताया। उन्होंने कहा कि यह ध्वज केवल प्रतीक नहीं, बल्कि उस आत्मबल का परिचायक है, जिसने हर युग में अधर्म के अंधकार को समाप्त कर धर्म के प्रकाश को अक्षुण्ण रखा है।

ये भी पढ़े… RAM MANDIR: अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे भव्य भगवा ध्वज का आरोहण,आस्था, सभ्यता और मानवता का पल- सीएम योगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल