Home » धर्म » Swami Dipankar: ‘हिंदू बटेंगे तो दिल्ली की तरह फटेंगे…’ भिक्षा यात्रा में बोले स्वामी दीपांकर महाराज

Swami Dipankar: ‘हिंदू बटेंगे तो दिल्ली की तरह फटेंगे…’ भिक्षा यात्रा में बोले स्वामी दीपांकर महाराज

Swami Dipankar‘भिक्षा यात्रा’

Swami Dipankar: सनातन धर्म में एकता स्थापित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही भिक्षा यात्रा का नेतृत्व कर रहे स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा है कि यह यात्रा देश के धार्मिक इतिहास में अब तक की सबसे लंबी और व्यापक यात्रा बन चुकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान समय में समाज की एकजुटता न केवल आवश्यकता है, बल्कि अनिवार्यता भी बन चुकी है। यदि समाज विभाजित होगा तो उसका परिणाम विघटन ही होगा, लेकिन एकजुट रहकर हम अपनी परंपराओं, संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रख सकते हैं।

छह राज्यों से होकर गुजर चुकी है यात्रा 

गिल कॉलोनी स्थित एक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि यह भिक्षा यात्रा 23 नवंबर 2022  को देवबंद से आरंभ हुई थी और अब इस यात्रा को पूरे तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवधि में यात्रा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और बिहार सहित देश के कुल छह राज्यों से होकर गुजर चुकी है।

Swami Dipankar: एक करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके हैं संकल्प

उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ सात लाख से अधिक लोग इस यात्रा के माध्यम से एकीकरण का संकल्प ले चुके हैं, जो समाज में आपसी सहयोग और समन्वय की बढ़ती भावना का संकेत है। स्वामी दीपांकर ने कहा कि बिहार में इस यात्रा ने विशेष प्रभाव दिखाया, जहाँ लोगों ने सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर एकता का संदेश मजबूत किया। स्वामी दीपांकर ने विभिन्न धार्मिक और पौराणिक उदाहरण देते हुए कहा कि इतिहास और धर्मग्रंथ हमें हमेशा सामूहिकता की सीख देते हैं। भगवान राम ने लोककल्याण को लक्ष्य बनाकर सबको साथ लिया और भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की घटना के माध्यम से सबको एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हिंदू समाज के लिए भी यही सीख आवश्यक है आपसी मतभेदों को भूलकर एकजुट होना।

हिंदू धर्म में जाति जैसा कोई शब्द नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में प्रचलित जातिगत विभाजन समय के साथ बढ़ा, लेकिन मूल रूप से हिंदू धर्म में जाति जैसा कोई शब्द नहीं है, उन्होंने बताया कि ‘कास्ट’ अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ और संदर्भ अलग है। उनका कहना था कि नेता अपनी राजनीति करेंगे, लेकिन संतों का कार्य समाज को जोड़ना और मार्गदर्शन देना है—और इसी उद्देश्य से भिक्षा यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है। प्रेस सम्मेलन में पार्षद गौरव कपिल, गजेंद्र त्यागी, रविंद्र कालरा, अभिषेक त्यागी, आचार्य अंकित, हिमांशु भारद्वाज और शुभम पाल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े… Ram Mandir: ध्वजारोहण कार्यक्रम में CM योगी ने दोहराया नारा ‘लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे…’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल