Home » मनोरंजन » Dharmendra: हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र को क्यों बनना पड़ा दिलावर खान

Dharmendra: हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र को क्यों बनना पड़ा दिलावर खान

Dharmendra: हेमा को पाने के लिए धर्मेंद्र को क्यों बनना पड़ा दिलावर खान

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। उनकी दो शादियों को लेकर वर्षों तक चर्चा होती रही। पहली पत्नी प्रकाश कौर थीं, जिनसे उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी की थी। लेकिन 70 के दशक के अंत तक उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसने उनके पारिवारिक और धार्मिक जीवन को नई दिशा दे दी। हेमा मालिनी से शादी करने का निर्णय।

कैस रहा धर्मेंद्र का शुरुआती जीवन

Dharmendra: अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में हुआ। असल नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उनका परिवार जाट सिख पृष्ठभूमि से है और आर्य समाज से भी जुड़ा है। बचपन से ही एक सरल, संस्कारी माहौल में पले-बढ़े धर्मेंद्र फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले एक आम युवक की तरह जीवन जी रहे थे।

किस परिवार से आती है ‘ड्रीम गर्ल’

हेमा मालिनी तमिलनाडु के अम्मानकुडी में जन्मी है। वह तमिल अयंगर ब्राह्मण समुदाय से आती हैं। उनके पिता वीएसआर चक्रवर्ती इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि धर्मेंद्र पहले से विवाहित थे। इसके बावजूद भी हेमा मालिनी हमेशा कहती रहीं कि अगर शादी करूंगी तो सिर्फ धर्मेंद्र से ही।

पहली शादी और बढ़ती जिम्मेदारियाँ

Dharmendra: धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से विवाह किया। तब उनकी आयु महज़ 19 वर्ष थी। और फिल्मी दुनिया का कीड़ा पनप रहा था। शादी के बाद धर्म जी के घर चार बच्चों ने जन्म लिया। जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और अजीता है। लंबे समय तक धर्मेंद्र ने परिवार और करियर दोनों को संभाला, लेकिन 60 के दशक के अंत में उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया।

अभिनेता धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी (फ़ोटो स्रोत- सोशल मीडिया)
अभिनेता धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी (फ़ोटो स्रोत- सोशल मीडिया)

धर्म जी की लाइफ में जब हेमा की हुई एंट्री

फिल्म ‘शराफत’ की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। फ़िल्म ‘शोले’ के सेट पर यह रिश्ता और मजबूत होता गया। धर्मेंद्र हेमा की सादगी और सुंदरता से बेहद प्रभावित होने लगे, लेकिन दोनों जानते थे कि यह रिश्ता किसी सामान्य प्रेम कहानी जैसा नहीं है।

कानूनी बाधाओं के बीच धर्म परिवर्तन का फैसला

Dharmendra: उस दौर में हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी संभव नहीं थी। धर्मेंद्र तलाक नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि इससे पहला परिवार टूट जाता। ऐसी स्थिति में 1980 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपना नया नाम दिलावर खान रखा। इसी कदम के बाद उन्होंने 2 मई 1980 को हेमा मालिनी से निकाह किया। उनके घर बाद में दो बेटियाँ ईशा और अहाना ने जन्म लिया।

धर्मेंद्र की लंबी फिल्मी यात्रा

Dharmendra: छह दशक से अधिक लंबे करियर में अभिनेता धर्मेंद्र ने अनगिनत यादगार फिल्में दी। ‘शोले’, ‘धर्म वीर’, ‘चुपके चुपके’, ‘मेरा गांव मेरा देश’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सदाबहार सितारा बना दिया। बुढ़ापे में भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते, खेती-बाड़ी करते, ट्रैक्टर चलाते और फैंस को जीवन की सादगी समझाते नजर आते थे।

प्रेम कहानी जो इतिहास में दर्ज हो गई

धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी हमेशा अमर रहेगी। यह सिर्फ दो लोगों का प्यार नहीं था, बल्कि वह रिश्ता था जिसने समाज की रूढ़ियों, धर्म की सीमाओं और तमाम विरोधों को पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़े…शादी में हुआ जमकर हंगामा, दुल्हन ने दूल्हे को देखते ही ठुकराई शादी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल