Home » स्पोर्ट्स » Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने शादी के पोस्ट हटाए, शादी टली पालाश मुच्छल की बहन ने की प्राइवेसी की अपील

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने शादी के पोस्ट हटाए, शादी टली पालाश मुच्छल की बहन ने की प्राइवेसी की अपील

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने शादी के पोस्ट हटाए, शादी टली पालाश मुच्छल की बहन ने की प्राइवेसी की अपील

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पालाश मुच्छल की शादी से जुड़ी खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में हैं। हाल ही में स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्री-वेडिंग सेरेमनी की सभी फोटो और वीडियो हटा दिए, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया। यह कदम उस समय आया जब शादी वाले दिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार ने इसी वजह से शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। इसके बाद कुछ समय के लिए पालाश मुच्छल को भी स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे स्थिति को लेकर लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गई।

इंस्टाग्राम से हटाए गए प्री-वेडिंग समारोह के सभी पोस्ट

Smriti Mandhana: शादी की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी थीं और संगली में हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे समारोह बड़े उत्साह से मनाए गए थे। इन कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे, लेकिन अचानक स्मृति ने अपने अकाउंट से इन सभी समारोहों से जुड़े पोस्ट हटा दिए। हालांकि, उन्होंने पालाश के साथ किए गए पुराने पोस्ट जैसे जन्मदिन की तस्वीरें और निजी फोटो को नहीं हटाया। पालाश मुच्छल ने भी ऐसा ही कदम उठाते हुए शादी के पोस्ट हटा दिए लेकिन पुराने पोस्ट जस के तस रखे हुए हैं। इससे संकेत मिलता है कि यह फैसला किसी मतभेद का परिणाम नहीं बल्कि अचानक आई स्वास्थ्य समस्याओं और शादी स्थगित होने से जुड़ा है।

अफवाहों के बीच पलक मुच्छल ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का विरोध

Smriti Mandhana: शादी टलने और पोस्ट हटाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं और पालाश को ट्रोल किए जाने की घटनाएँ सामने आईं। ऐसे माहौल में पालाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल आगे आईं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाई का बचाव किया। उन्होंने कहा कि परिवार पहले ही स्वास्थ्य संबंधी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में इंटरनेट पर गलत बातें फैलाना और किसी की निजी जिंदगी में दखल देना ठीक नहीं है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि परिस्थिति को समझते हुए परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग स्मृति मंधाना के पिता और पालाश दोनों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। अभी तक शादी की नई तारीख का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि हालात सामान्य होने के बाद दोनों परिवार आगे की जानकारी साझा करेंगे। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जब सब ठीक हो जाएगा, तब यह कपल जल्द ही अपनी नई शुरुआत की तारीख बताएगा।

पलाश की मां का बड़ा खुलासा

Smriti Mandhana: पलाश की मां, अमीता मुच्छल ने बताया है कि स्मृति मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत की खबर ने पलाश को अंदर तक हिला दिया। जैसे ही उसे जानकारी मिली कि श्रीनिवास मंधाना को हार्ट-अटैक जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया है, पलाश अपने आप को संभाल नहीं पाया।अमीता मुच्छल के अनुसार, पलाश का अपने होने वाले ससुर से रिश्ता सिर्फ औपचारिक नहीं था, बल्कि बेहद दिल से जुड़ा हुआ था। यही कारण था कि खबर सुनते ही वह भावुक हो गया और लगातार चार घंटे तक रोता रहा। मां ने बताया कि वह बार-बार एक ही बात कह रहा था “पापा ठीक हो जाएंगे न? उनके बिना शादी कैसी…”

परिवार की कोशिशें भी उसे नहीं संभाल सकीं

Smriti Mandhana: पलाश की हालत देखकर परिवार भी घबरा गया। और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पलाश को डॉक्टरों की निगरानी में रखना पड़ा। जिस दिन दोनों परिवार शादी की खुशियों में डूबने वाले थे, उसी दिन के हालात ने सभी को चिंता और डर में डाल दिया।

 

Written By Nishi Sharma

ये भी पढ़े…CJI सूर्यकांत का बड़ा फैसला ईसाई आर्मी ऑफिसर की बर्खास्तगी पर लगाई मुहर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल