Home » नई दिल्ली » Delhi police news: दिल्ली पुलिस को मिले 291 नए पुलिसकर्मी, DANIPS, PSI और कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल

Delhi police news: दिल्ली पुलिस को मिले 291 नए पुलिसकर्मी, DANIPS, PSI और कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल

DELHI POLICE

Delhi police news: दिल्ली के झडौदा कलां में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में DANIPS, SI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर मार्चिंग कंटेस्टेंट्स की सलामी ली। इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पास आउट हुए जवानों को जनता के साथ मिलकर कानून के अनुसार काम करने की सलाह दी। साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया।

Delhi police news: संविधान दिवस पर आयोजित पासिंग आउट परेड

दिल्ली पुलिस अपने परिवार में लगातार नए जवानों को शामिल कर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, झडौदा कलां में DANIPS, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैंक के पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस पासिंग आउट परेड में दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने मार्चिंग कंटेस्टेंट्स की सलामी ली। साथ ही इस दौरान परेड में दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ट्रेनिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया गया।

Delhi police news: जवानों को पुलिस आयुक्त की सीख और संदेश

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने सभी उत्तीर्ण पुलिस जवानों को बधाई दी और दिल्ली पुलिस द्वारा नागरिक सुरक्षा और कमजोर वर्गों, कानून एवं व्यवस्था जैसी कार्य चुनौतियों का सामना करने पर जोर दिया। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी पर भी पुलिस की कार्यबल का हिस्सा बताया. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि ये वर्दी दिल्ली शहर की सुरक्षा और दिल्लीवासियों की सुरक्षा का दायित्व भी बताती है। उन्होंने दिल्ली पुलिस का ध्यान संगठित अपराध की ओर भी आकर्षित किया।

DELHI POLICE
DELHI POLICE

आजकल हो रहे साइबर क्राइम पर जोर देते हुए इन जवानों को आधुनिक तकनीक के अनुसार अपराधियों से एक कदम आगे रहकर काम करने का सुझाव दिया। पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने कहा कि पुलिस को कानून की को विशेष शक्ति दी गई है, उसका सदुपयोग कर महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गो को साथ लेकर चले। पुलिस आयुक्त ने आशा व्यक्त की कि पुलिस का खौफ अपराधियों के अंदर होना चाहिए ना कि दिल्ली की जनता में। साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस की गरिमा को भी बरकरार रखने पर जोर दिया।

291 नए पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में शामिल

गौरतलब है कि इन जवानों ने अपने मूल प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद औपचारिक परेड में शपथ ली. आपको बता दें कि इस औपचारिक परेड के बाद दिल्ली पुलिस को करीब 291 नए पुलिसकारी मिले हैं, इसमें 62 महिलाएं भी शामिल हैं। ये पुलिसकर्मी जल्द ही दिल्ली पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्र में ड्यूटी करते नजर आएंगे। इनमें DANIPS 4, PSI 135, कांस्टेबल 133 और 19 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन जवानों को शारीरिक क्षमताओं के विकास के लिए उन्हें पीटी, परेड, साइबर क्राइम और आधुनिक हथियारों द्वारा फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. इन जवानों में दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल सरीखे राज्यो के पुलिस जवान शामिल हैं।

 

Reported by: अजीत कुमार

 

यह भी पढ़ें: Delhi News: चमक-दमक के बीच अंधेरा क्या इसी ने ली दीप्ति चौरसिया की जान?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल