Etawah News: बिग बॉस से लौटने के बाद मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी जब अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इटावा के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही मृदुल मंच पर पहुंचे, सेल्फी और झलक पाने की होड़ में प्रशंसक बेकाबू हो गए।
गाड़ियों से खतरनाक स्टंट
भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई। अफरा-तफरी में सकड़ों कुर्सियां टूट गईं और कई लोग गिरकर चोटिल होने से बाल-बाल बचे। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार स्थिति बिगड़ने लगी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात संभाले। मृदुल तिवारी के काफिले के साथ चल रहे कई युवक गाड़ियों की छतों पर चढ़कर, दरवाज़ों से बाहर लटककर और खिड़कियों से निकलकर स्टंट करते दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
Etawah News: 9 वाहनों के कटे चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 9 वाहनों के चालान किए गए और ₹57,000 का समन शुल्क वसूला गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे खतरनाक स्टंट किसी भी हादसे को जन्म दे सकते हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी थी।
क्यों उमड़ी इतनी भीड़?
इटावा के रहने वाले मृदुल तिवारी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पहली बार अपने जिले पहुंचने पर फैंस में उत्साह चरम पर था। आयोजन स्थल पर भीड़ इस कदर बढ़ गई कि आयोजकों के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
Etawah News: पुलिस ने की अपील
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि बड़े कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण के नियमों का पालन करना जरूरी है। वाहन चलाते समय स्टंट न करें और न ही यातायात नियमों को तोड़ें। साथ ही प्रशंसकों से अपील की गई कि अपने पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। हालांकि कार्यक्रम किसी बड़ी घटना के बिना समाप्त हो गया, लेकिन भीड़ का दबाव और असुरक्षित स्टंट इटावा पुलिस के लिए चुनौती बन गए।
Report By: रामकुमार राजपूत
ये भी पढ़े… Bulandshahar News: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान BJP कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी की मौत







