ख़बर का असर

Home » टेक - ऑटो » X Premium Offer: नए यूज़र्स के लिए शानदार मौका, मात्र 89 रुपए में प्रीमियम मेंबरशिप

X Premium Offer: नए यूज़र्स के लिए शानदार मौका, मात्र 89 रुपए में प्रीमियम मेंबरशिप

89 रुपए वाले X Premium Offer की मेंबरशिप

X Premium Offer: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। X अपने यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। एलन मस्क के X ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए एक लिमिटेड ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत भारत में नए X यूज़र्स अपने पहले महीने में सिर्फ 89 रुपए में X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यह ऑफर X के तीन वर्ष पूरे होने की खुशी में दिया गया है।

89 रुपए वाले X Premium Offer की मेंबरशिप
89 रुपए वाले X Premium Offer की मेंबरशिप

X Premium Offer: 470 रुपए से सीधा 89 रुपए में प्रीमियम मेंबरशिप

X Premium Offer: यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए उपलब्ध है और खासतौर पर उन नए मेंबर्स के लिए है, जिन्होंने पहले कभी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। यूज़र्स मात्र 89 रुपए में X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं, जबकि सामान्य तौर पर इसकी कीमत 427 रुपए होती है और मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट करने पर 470 रुपए तक जाती है। प्रीमियम प्लस टियर भी 2,570 रुपए प्रति माह के बजाय केवल 890 रुपए में उपलब्ध है।

89 रुपए वाले X Premium Offer की मेंबरशिप
89 रुपए वाले X Premium Offer की मेंबरशिप

कैसे उठाएं 89 रुपए वाले X प्रीमियम का लाभ

X Premium Offer: 89 रुपए में X प्रीमियम लेने के लिए आपको X का मेंबर होना होगा। इसके लिए यूज़र्स:

  1. ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपने X अकाउंट में लॉगिन करें।

  2. प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें और साइडबार में Premium विकल्प चुनें।

  3. यहां आपको डिस्काउंट वाली कीमत दिखाई देगी।

  4. मोबाइल पर मेंबरशिप लेते समय क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या ऐप स्टोर के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

हालांकि यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। मौजूदा प्रीमियम मेंबर्स इसका लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा, पहले महीने के बाद यह मेंबरशिप ऑटोमैटिक रूप से 427 रुपए प्रति माह की कीमत पर रिन्यू हो जाएगी।

Written By- Adarsh Kathane

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R लॉन्च डेट कंफर्म, 17 दिसंबर को एंट्री

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल