Codine Cough syrup: जौनपुर के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी और अवैध सिंडिकेट मामले में अपने नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए सफाई पेश की है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की CBI जांच कराने की मांग की है।
झूठी खबरें फैला रहे विरोधी
धनंजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि मेरे राजनीतिक विरोधी मेरे बारे में भ्रामक बातें और झूठी खबरें फैला रहे हैं। यह पूरा प्रकरण वाराणसी से जुड़ा है और कुछ विपक्षी दल प्रधानमंत्री जी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं केंद्र और राज्य सरकार से निष्पक्ष CBI जांच की मांग करता हूं, ताकि असली दोषी सलाखों के पीछे पहुंचे और मेरे खिलाफ चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर विराम लगे। उन्होंने आगे लिखा कि जो लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, उन्हें जनता और कानून दोनों के सामने जवाब देना पड़ेगा। सच्चाई सामने आएगी और झूठ का बुलबुला फूटेगा।
नमस्ते प्रिय साथियों।
मुझे पता है कि कफ़ सिरफ़ के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनैतिक विरोधियों ने पत्रकार बंधुओं को गुमराह कर के मेरे बारे में भ्रामक्ता फैलाने का कृत्य किया है।
इस सम्बन्ध में मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रकरण काशी/वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य… pic.twitter.com/51xyhPOU1D— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) November 29, 2025
Codine Cough syrup: चेन को तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी
इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस और ड्रग कंट्रोल विभाग ने प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिनमें धनंजय सिंह का नाम सोशल मीडिया पर जोड़ा गया, जिसे उन्होंने पूरी तरह खारिज किया है।
पूर्वांचल की राजनीति में प्रभावशाली
धनंजय सिंह लंबे समय से जौनपुर और पूर्वांचल की राजनीति में प्रभावशाली रहे हैं। 2014 में वे बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे, और बाद में उन्होंने कई दलों से दूरी बनाकर स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाई। वर्तमान में वे 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार उनकी CBI जांच की मांग पर क्या रुख अपनाती है और यह मामला पूर्वांचल की सियासत में किस तरह तूल पकड़ता है।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: कैदी वाहन देख तिलमिलाए आजम बोले ‘राजनीतिक कैदी हूं, बोलेरो लेकर आओ…’







