YOGI BABA BULDOZER: दिल्ली के झंडेवालान इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय के पास शानिवार सुबह से ही दिल्ली नगर निगम (DMC) ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम की टीम ने इलाके में बने अवैध निर्माण और कब्जे हटाने का काम शुरू किया, जो पिछले डेढ़ महीने से नोटिस प्राप्त कर चुके थे।
मीडिया कैमरे पर टिप्पणी करने से इंकार किया डीसी ने
इस कार्रवाई के दौरान करोल बाग जोन की डीसी मौके पर पहुंची, लेकिन मीडिया कैमरे पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। डीसी ने अधिकारियों के माध्यम से जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा कार्रवाई का निर्णय एक महीने पहले नोटिस दिए जाने के बाद लिया गया था। उन लोगों को उनके प्लॉट खाली करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन वह नहीं मानें।
YOGI BABA BULDOZER: नोटिस के बाद भी नहीं खाली हुआ
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बुलडोजर अभियान का मकसद अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाकर सार्वजनिक संपत्ति और सड़क मार्ग को मुक्त करना है। अधिकारियों का कहना है कि झंडेवालान इलाके में कई ऐसे प्लॉट पाए गए थे, जिन पर निजी या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। नोटिस दिए जाने के बावजूद कई लोगों ने अपनी संपत्ति खाली नहीं की, जिसके चलते अब यह कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय निवासी और दुकानदार कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि यह कदम आवश्यक था, क्योंकि अतिक्रमण से सड़क मार्ग और सार्वजनिक सुविधा प्रभावित हो रही थी, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि कार्रवाई की प्रक्रिया और समयसीमा को और बेहतर बनाया जा सकता था।
YOGI BABA BULDOZER: सार्वजनिक भूमि को साफ-सुथरा रखना
नगर निगम का कहना है कि यह अभियान शहरी नियोजन और कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे सभी अतिक्रमणों पर निगरानी जारी रखी जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई में किसी को भी जान से मारने या नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है, बल्कि नियमों के अनुसार संपत्ति खाली करवाई जा रही है। इस बुलडोजर अभियान के चलते झंडेवालान इलाके में त्वरित सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस भी तैनात की गई थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद नगर निगम ने कहा कि सार्वजनिक भूमि को साफ-सुथरा और नागरिकों के लिए उपयोगी बनाए रखना इसका प्राथमिक उद्देश्य है।
ये भी पढ़े…VANDE MATRAM VIVAD: अमित मालवीय का फोकस संसद के नियमों पर, राजनीतिक विरोध पर नहीं







