PARLIAMENT NEWS: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन राजनीति गरमा गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बीते 11 वर्षों में सरकार ने लगातार संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को क्षति पहुंचाई है। खड़गे ने कहा कि जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की बजाय सरकार भटकाने का काम करती है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।
PARLIAMENT NEWS: बिना चर्चा के बिल पारित करने का मुद्दा उठा
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बात रखते हुए दावा किया कि हाल ही में समाप्त हुए मानसून सत्र में कम से कम 12 बिल जल्दबाज़ी में पारित किए गए। उनका कहना था कि इनमें कई बिल ऐसे थे जिन्हें 15 मिनट से कम समय में पास किया गया और कुछ तो बिना किसी चर्चा के ही निपटा दिए गए। खड़गे ने आरोप लगाया कि कृषि कानून, GST और इंडियन सिविल सिक्योरिटी कोड जैसे विवादास्पद कानून भी इसी प्रकार जबरन पास कराए गए।
PARLIAMENT NEWS: संवेदनशील मुद्दों पर चुप रहने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर संवेदनशील मुद्दों पर मौन रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री तब तक चुप रहे जब तक विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया। खड़गे ने यह भी कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों जैसे बेरोज़गारी, महंगाई और आर्थिक असमानता को उठाना चाहता है, लेकिन सरकार इनसे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
बीएलओ के कार्यभार और पीएम की उपस्थिति पर सवाल
खड़गे ने बीएलओ के बढ़ते कार्यभार को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दबाव में कई बीएलओ अपनी जान गंवा रहे हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद में कम दिखाई देते हैं और विपक्ष से संवाद नहीं करते। उनके अनुसार, पीएम सत्र शुरू होने से पहले बाहर बयान देते हैं लेकिन वास्तविक चर्चा से बचते हैं, जिससे संसद की कार्यवाही प्रभावित होती है।
ये भी पढ़े… UP News: योगी मॉडल से किसानों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी, प्रदेश में खेती बनी कमाई का मजबूत आधार








[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]