Bihar Winter Assembly Session: नई दिल्ली, 1 दिसंबर। बिहार में 18वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है, जो हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा कार्य की औपचारिक शुरुआत होगी। 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाले पांच दिन के इस सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। इसकी शुरुआत नए चुने गए विधायकों के शपथ ग्रहण से होगी और अंत में नए स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।

Bihar Winter Assembly Session: नए विधायकों का शपथ ग्रहण
Bihar Winter Assembly Session: सत्र की शुरुआत सभी 243 विधायकों के शपथ ग्रहण से होगी, जिन्हें प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इससे पहले राजभवन में एक सादे समारोह में यादव को पद की शपथ दिलाई थी।
पटना: विधानसभा परिसर के पास सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ाए गए
Bihar Winter Assembly Session: पटना में विधानसभा परिसर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने तथा कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई स्तरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को स्पीकर के चुनाव पर फोकस होगा। इस पद ने काफी राजनीतिक ध्यान आकर्षित किया है।

भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
Bihar Winter Assembly Session: सत्ताधारी गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू 85 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपना दावा पेश कर सकती है। हालांकि यदि बातचीत सफल रहती है तो एक आम सहमति वाला उम्मीदवार भी सामने आ सकता है।
बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान असेंबली एनेक्सी के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों—विधानसभा और विधान परिषद—को अपना संयुक्त संबोधन देंगे। इस संबोधन में नई बनी एनडीए सरकार के आगामी कार्यकाल के एजेंडा और प्राथमिकताएं प्रस्तुत की जाएंगी। 1 और 6 नवंबर को हुए दो चरणों के चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 35 सीटें मिलीं, जिनमें से 25 सीटें आरजेडी ने जीतीं।
Written By- Yamini Yadav
यह भी पढ़ें: Giriraj Singh: क्या कांग्रेस का ‘पतन’ तय? गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान- गांधी परिवार पर सीधा हमला!







