Tere Ishq Mein’ Box Office Collection: सिनेमाघरों में रोमांटिक फिल्मों ने धमाल मचा रखा है। चाहे वह सैयारा हो या एक दीवाने की दीवानियत, दर्शकों द्वारा इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया है। इसी लोकप्रियता और दर्शकों के प्यार को देखते हुए, अब एक और रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है।
साउथ के सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की 28 नवंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘तेरे इश्क में…’ को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके शानदार शुरुआत की।

Tere Ishq Mein Box Office Collection का पहले दिन का धमाका
Tere Ishq Mein’ Box Office Collection: ‘तेरे इश्क में…’ को अनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। पहले दिन के बेहतरीन कलेक्शन के बाद दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। दूसरे दिन का कलेक्शन 17 करोड़ रुपए से अधिक रहा। केवल 2 दिन में फिल्म ने 33 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।
फिल्म की स्टार कास्ट और दमदार अभिनय
Tere Ishq Mein’ Box Office Collection: फिल्म के किरदार और अभिनय की बात करें तो सभी का प्रदर्शन देखने लायक है। मुख्य किरदार में धनुष ने जुनूनी आशिक शंकर का रोल निभाया है, जो एक इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर है। वहीं, कृति सेनन फिल्म में मुक्ति का रोल निभा रही हैं, जिससे शंकर प्यार करता है। फिल्म में आपको एक तरफ प्यार की कहानी देखने को मिलेगी — एक ऐसी मोहब्बत जो अधूरी रह जाती है। इसके अलावा, जीशान अय्यूब और परमवीर चीमा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

पांच भाषाओं में रिलीज: दर्शकों की बढ़ती दीवानगी
Tere Ishq Mein’ Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ की गई है — हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़। लोग इसे देखने के लिए एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं। अब तक लगभग 4.49 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्म की कहानी शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक गुस्सैल और हिंसक युवक के रूप में दिखाया गया है, जो मुक्ति से बहुत प्यार करता है।

कहानी की शुरुआत में दोनों कॉलेज में एक-दूसरे को पसंद करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन बाद में मुक्ति किसी और से शादी करने लगती है। आगे फिल्म में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर इसे देखना होगा। ‘तेरे इश्क में…’ के सभी गानों को ए.आर. रहमान ने संगीतबद्ध और गाया है, जो फिल्म को और भी रोमांटिक और भावनात्मक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने शादी के पोस्ट हटाए, शादी टली पालाश मुच्छल की बहन ने की प्राइवेसी की अपील







