ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Meerut News: ब्यूटी पार्लर संचालिका को धमकाने और स्कूटी जलाने के आरोप में निलंबित दारोगा हुआ गिरफ्तार

Meerut News: ब्यूटी पार्लर संचालिका को धमकाने और स्कूटी जलाने के आरोप में निलंबित दारोगा हुआ गिरफ्तार

Suspended constable arrested

Meerut News: मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने निलंबित दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि आरोपी दारोगा ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, रंगदारी मांगी और इनकार करने पर घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी व बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरे मामले ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे बढ़ी पहचान से शुरू हुआ विवाद

पीड़िता के अनुसार, दारोगा की पत्नी उसके ब्यूटी पार्लर में आती थी। इसी पहचान का फायदा उठाते हुए स्नेह प्रकाश आजाद उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। दारोगा ने कथित तौर पर ₹10,000 रंगदारी मांगी। मजबूरी में महिला ने उसके खाते में ₹5,000 ट्रांसफर भी किए।

Meerut News: पीड़िता ने मामले में क्या कहा?

पीड़िता का कहना है कि 29 नवंबर को शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने के बाद दारोगा दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा। वहाँ खड़ी उसकी स्कूटी और बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसकी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है। पीड़िता की शिकायत पर लोहियानगर थाना पुलिस ने दारोगा और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, रंगदारी, आगजनी और धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि लोहियानगर पुलिस ने आरोपी दारोगा को बचाने की कोशिश की। उसका कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर दुष्कर्म के प्रयास और रंगदारी की धाराएँ केस डायरी से हटाईं, जिससे आरोपी को कोर्ट से आसानी से अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि सोमवार को दोबारा धमकाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दारोगा और उसके साथी को फिर से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मामले में मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि कोर्ट ने पहले दारोगा को रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था, लेकिन वकीलों की दलीलों के बाद उसे अंतरिम जमानत मिल गई थी। बागपत एसपी सूरज राय ने बताया कि आरोपी दारोगा हाल ही में बागपत जिले में तैनात था और फिलहाल निलंबित चल रहा है। अब दर्ज मुकदमे के आधार पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Report BY: यश मित्तल

ये भी पढ़े… Parliament Winter Session: संचार साथी ऐप विवाद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, तगड़े जवाब से विपक्ष की बोलती बंद कर दी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल