Bareilly Double Murder Case: बरेली। इज्जतनगर और फरीदपुर थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग वारदातों ने पूरे बरेली को दहलाकर रख दिया है। मंगलवार सुबह इज्जतनगर में नकटीया नदी पुल के नीचे एक लाल रंग के बक्से में आठ साल के मासूम बच्चे का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सोमवार को फरीदपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस दोनों मामलों में हत्या की आशंका जता रही है।
लाल बक्से का रहस्य: मासूम की हत्या में तंत्र-मंत्र की संभावना
Bareilly Double Murder Case: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटीया नदी पुल के नीचे रखे लाल बक्से को देखकर सुबह ग्रामीणों को संदेह हुआ। बक्सा खोलने पर अंदर मासूम का शव देखकर उनके होश उड़ गए। इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। शव को कहीं और मारकर यहां फेंका गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि शव लाल बक्से में मिला है, जिससे पुलिस तंत्र-मंत्र या बलि की आशंका को भी पूरी तरह खारिज नहीं कर रही है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द ही हत्यारे और मृतक बच्चे की पहचान हो सके।

Double Murder Case: महिला को हत्या के बाद झाड़ियों में फेंका गया
Bareilly Double Murder Case: सोमवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के सिमरा बोरीपुर गांव के पास बुखारा रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव सड़ चुका था, जिससे यह साफ है कि हत्या कुछ दिन पहले हुई थी। मृतका की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों में फेंका गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके।
पुलिस जाँच में जुटी
Bareilly Double Murder Case: बरेली पुलिस अधीक्षक ने दोनों जघन्य अपराधों की गंभीरता को देखते हुए जल्द खुलासे का दावा किया है और जांच के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। इन दोहरे हत्याकांडों ने बरेली में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Cm Mohan Yadav: दिखावे से दूर सीएम मोहन यादव के बेटे सामूहिक विवाह समारोह में लेंगे सात फेरे







