Putin in India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले राजधानी दिल्ली किले में तब्दील हो गई है। भारत और रूस की एजेंसियां मिलकर ‘जीरो एरर’ सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हैं। पुतिन की सुरक्षा दुनिया की सबसे सख्त सुरक्षा व्यवस्थाओं में गिनी जाती है और इस यात्रा के दौरान उसी स्तर को बनाए रखने के लिए दिल्ली में अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
रूसी स्पेशल टीम ने संभाली कमान
पुतिन की सुरक्षा में तैनात रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम कई दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है। यह टीम एयरपोर्ट, होटल, मीटिंग वेन्यू और पूरे रूट की बिना किसी शोर-शराबे के गहन जांच कर रही है। कौन से कमरे का उपयोग होगा, किस लिफ्ट से मूवमेंट होगा, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट कौन से होंगे—सबकुछ मिनट-टू-मिनट तय किया जा रहा है। यह टीम हर संभावित खतरे का आकलन कर सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार करती है।
Putin in India: दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली पुलिस, SPG और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पुतिन की भारत यात्रा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। राजधानी के प्रमुख इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। VIP रूट्स पर पहले से ट्रायल किए जा रहे हैं। मीटिंग वेन्यू और होटल के बीच मल्टी-लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है, जबकि ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम के जरिए 24×7 निगरानी की जा रही है।
पुतिन की विशेष टीम क्या करती है?
तकनीकी टीमें कम्युनिकेशन, सिग्नल और नेटवर्क पर सतत नजर बनाए हुए हैं। पुतिन के साथ उनकी मोबाइल केमिकल लैब भी रहती है, जो उनके भोजन और पानी की जांच करती है। वे लोकल फूड या पानी इस्तेमाल नहीं करते। इसके अलावा, उनका पोर्टेबल टॉयलेट भी हर जगह साथ ले जाया जाता है ताकि उनकी कोई निजी मेडिकल जानकारी लीक न हो सके।
Putin in India: ट्रैफिक प्लान तैयार, निगरानी हाई-टेक
पुतिन के काफिले के संभावित रूट पर हाई-डेफिनिशन कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी। दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक विशेष मॉनिटरिंग डेस्क 24×7 सक्रिय रहेगा। VIP मूवमेंट के दौरान कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा, हालांकि पुलिस का प्रयास रहेगा कि आम लोगों को कम से कम असुविधा हो।







