ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » गागलहेड़ी अंडरपास बना मौत का जाल: बेकाबू डंपर टकराया, चालक की मौत

गागलहेड़ी अंडरपास बना मौत का जाल: बेकाबू डंपर टकराया, चालक की मौत

agalhedi Underpass Accident

Gagalhedi Underpass Accident: सड़क हादसे की घटनाएं और इसमें होने वाली मौतों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात को सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में सोना सैयद माजरा अंडरपास पर खनिज से लदा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर अंडरपास की दीवार से टकराया। इस दुर्घटना में वाहन चालक मोहसिन की मौके पेड़ी मौत हो गई जबकि परिचालक साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहसिन की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है और वह शेखुपुर मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर के रहने वाले थे।

Gagalhedi Underpass Accident: दो दिन में दो दुर्घटनाएं, बढ़ता भयावह खतरा
गागलहेड़ी अंडरपास हादसा: दो दिन में दो दुर्घटनाएं, बढ़ता भयावह खतरा

Gagalhedi Underpass Accident: सर्विस रोड बना मौत का रास्ता?

Gagalhedi Underpass Accident: यह घटना रात को डेढ़ बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों माने तो डंपर तेजी से सर्विस रोड से गुजर रहा था तभी स्पीड ब्रेकर से उछलकर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद वह अंडरपास की दीवार जाकर टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन से मलबा हटवाया गया। इसके बाद चालक के शव बाहर निकल गया और घायल सहायक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय लोगों का बढ़ता गुस्सा और सवाल

Gagalhedi Underpass Accident: स्थानीय लोगों के अनुसारयह अंडरपास अब डेथ पॉइंट बनता जा रहा है। इसकी वजह से कई हादसे से हो रहे हैं और कई लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गवा दी है।बता दे, दो दिन पूर्व भी एक तेज रफ्तार डंपर यहां पलट गया था जिसमें एक कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। इन हादसों से बाद अब लोगों में गुस्सा बढ़ गया है। उनका कहना है कि वाहन सर्विस रोड से जा रहे है जबकि एक्सप्रेसवे का ओवरब्रिज खुला हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जांच होना चाहिए।

गागलहेड़ी अंडरपास हादसा: दो दिन में दो दुर्घटनाएं, बढ़ता भयावह खतरा
गागलहेड़ी अंडरपास हादसा: दो दिन में दो दुर्घटनाएं, बढ़ता भयावह खतरा

गागलहेड़ी अंडरपास हादसा: संरचना और सुरक्षा की जांच की मांग तेज

Gagalhedi Underpass Accident: एनएचएआई द्वारा दो दिन पहले लगाए गए ग्लास स्क्रीन और दीवारें फिर से टूट गईं जिससे हादसे की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अंडरपास की संरचना स्पीड ब्रेकरों की ऊंचाई और सर्विस रोड की सुरक्षा का पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े…Lakhimpur Kheri: सुशील कनौजिया की पदयात्रा पर रोक के बाद मोहम्मदपुर कला में उबाल, कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल