ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Palash Muchhal: पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम, स्मृति मंधाना की पोस्टपोन शादी पर बढ़ी चर्चा?

Palash Muchhal: पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम, स्मृति मंधाना की पोस्टपोन शादी पर बढ़ी चर्चा?

प्रेमानंद जी महाराज

Palash Muchhal: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंदाना और सिंगर-कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें चल रही हैं। शादी 23 नवंबर को होनी थी और लगभग सभी रस्में मेहंदी, हल्दी और संगीत पूरी हो चुकी थीं। दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में तैयारियां चरम पर थीं, लेकिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण शादी को टालना पड़ा। पिता को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पूरा मंडाना परिवार उनके साथ ही रहा, और शादी की नई तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की कयासबाज़ी शुरू हो गई—कोई कह रहा था कि शादी 7 दिसंबर को होगी, तो कोई 14 दिसंबर की तारीख का दावा कर रहा था। हालांकि स्मृति के भाई ने इन सभी रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि “7 दिसंबर को भी शादी नहीं हो रही, बाकी जो भी तारीखें वायरल हो रही हैं, वे सब गलत हैं।”

पहली बार शादी टलने के बाद दिखे एयरपोर्ट पर

शादी पोस्टपोन होने के बाद से पलाश मुच्छल की कोई पब्लिक अपियरेंस नहीं हुई थी। लेकिन 30 नवंबर को वे पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरों में कैद हुए। वीडियो में पलाश बिल्कुल शांत नज़र आ रहे थे और मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या पलाश शादी की नई तारीख फाइनल करने के लिए कहीं जा रहे हैं या फिर अस्पताल में कुछ औपचारिकताएँ पूरी कर लौट रहे हैं। इस एयरपोर्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर शादी वाली बहस को फिर से तेज कर दिया।

मेहंदी की रस्म से पहले स्मृति पलाश, उनकी बहन पलक मुछाल और जीजा मिथुन
             मेहंदी की रस्म से पहले स्मृति पलाश, उनकी बहन पलक मुछाल और जीजा मिथुन

Palash Muchhal: पलाश दिखे प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम 

अब इस पूरी कहानी में नया मोड़ तब आया, जब Reddit पर एक यूज़र ने दावा किया कि उसने पलाश मुच्छल को वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में देखा है। खबरों के अनुसार उसने आश्रम में रिकॉर्ड हुई महाराज जी की एक निजी वार्ता वाला वीडियो देखा, जिसमें मास्क पहने एक युवक बैठे थे और वह 100% पलाश की तरह लग रहे थे। खबरों के अनुसार यह भी बताया कि उस युवक के हाथों पर मेहंदी के हल्के निशान दिखाई दे रहे थे, जो शादी की रीतियों में लगे थे और अभी तक पूरी तरह छूटे नहीं थे। इससे लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि वीडियो हाल का ही है और पलाश आश्रम में व्यक्तिगत मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

क्या पलाश शादी की नई तारीख तय होने से पहले ब्लेसिंगस् लेने गए हैं? क्या स्मृति के पिता की तबीयत अब बेहतर है? क्या दोनों परिवार जल्द ही कोई आधिकारिक बयान जारी करेंगे? इन सवालों के जवाब अभी आने बाकी हैं, लेकिन पलाश की आध्यात्मिक यात्रा ने चर्चा को एक और दिलचस्प मोड़ दे दिया है। शादी कब होगी? फैंस इंतज़ार में शादी की नई तारीख को लेकर फिलहाल दोनों परिवारों ने कोई बयान नहीं दिया है। स्मृति के भाई ने साफ कहा है कि सभी वायरल डेट्स फेक हैं, और पहले परिवार का स्वास्थ्य ही प्राथमिकता है। माना जा रहा है कि शादी की अपडेट तभी दी जाएगी जब स्मृति के पिता पूरी तरह स्थिर हो जाएँगे। फैंस और मीडिया दोनों अब आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं।

लेखक: निशी शर्मा

ये भी पढ़े… Political News: PM मोदी का AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस पर भड़के शिवराज, बोले- ‘पार्टी में दिमाग नहीं बचा’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल