ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » Renuka Chowdhury: कुत्ते से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद ने की गजब हरकत बोली- ‘भौं-भौं…’

Renuka Chowdhury: कुत्ते से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद ने की गजब हरकत बोली- ‘भौं-भौं…’

Renuka Chowdhury

Renuka Chowdhury: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद भवन परिसर में अपनी कार के अंदर एक आवारा कुत्ता लेकर पहुँच गईं, जिसके बाद यह मामला विवाद का कारण बन गया। सत्तापक्ष के सांसद इस पर आपत्ति जता रहे हैं और कहा जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस विवाद पर जब आज रेणुका चौधरी से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने मज़ाक में “भौं-भौं… और क्या बोलूं” कहकर जवाब दिया। प्रस्ताव आने की संभावना पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो वह उसका “मुंहतोड़ जवाब” देंगी।

राहुल गांधी ने भी कसा तंज

इससे पहले, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तंज कसते हुए कहा था कि आजकल देश में ऐसे ही मुद्दे चर्चा का विषय बन रहे हैं। रेणुका चौधरी ने अपनी सफाई में कहा कि अगर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाता है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी संसद में बैलगाड़ी लेकर आए थे। हिंदू धर्म में कुत्ते का अपना महत्व है और मैंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

Renuka Chowdhury: सरकार को जानवर पसंद नहीं

उन्होंने यह भी बताया कि वह उस आवारा कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं। सत्तापक्ष द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर उन्होंने कहा कि इस सरकार को जानवर पसंद नहीं। जानवरों की आवाज़ नहीं होती। कार में छोटा सा कुत्ता था, इससे उन्हें क्या समस्या है? कुत्ते नहीं, अंदर बैठे लोग काटते हैं।

ये भी पढ़े… Political News: PM मोदी का AI वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस पर भड़के शिवराज, बोले- ‘पार्टी में दिमाग नहीं बचा’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल