ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Divyang Diwas: बिहार सरकार की पहल, दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरणों का बड़ा उपहार

Divyang Diwas: बिहार सरकार की पहल, दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरणों का बड़ा उपहार

जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन

Divyang Diwas: जहानाबाद समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दिव्यांगजनों को 35 ट्राईसाइकिल, 5 श्रवण यंत्र, 10 वैशाखी, 5 व्हीलचेयर और कई अन्य सहायक उपकरण दिए गए।

जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन
जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन

दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर अलंकृता पाण्डेय का जोर

पूर्व जिलाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों की सहायता और सशक्तिकरण के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है और जिला प्रशासन की कोशिश रहती है कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी दिव्यांग व्यक्ति को पेंशन या किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, या किसी को मदद की जरूरत है, तो वह सीधे समाज कल्याण विभाग या जिला प्रशासन से संपर्क कर सकता है। उसकी समस्या का जल्द समाधान कर उसे योजना का लाभ दिया जाएगा।

जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन
जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन

Divyang Diwas: पैरालंपिक खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Divyang Diwas: उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दिव्यांगजनों के लिए पैरालंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई दिव्यांग भाई-बहनों ने हिस्सा लिया था। आज के कार्यक्रम में उन सभी प्रतिभागियों को ट्रैकसूट, प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था।

Divyang Diwas: जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन
जहानाबाद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे उपस्थित

Divyang Diwas: इस मौके पर डीडीसी, एडीएम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, दिव्यांगजन संबंधित अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, खेल पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया गया, जो दिव्यांगजनों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Reporter – बरुण कुमार
Edited By – वैष्णवी चौधरी

यह भी पढ़ें: Meerut News: सुहागरात से घबराकर पत्नी को छोड़ फरार हुआ दूल्हा ‘मोहसिन’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल