ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Missing Case: बिजनौर में 18 दिन से दो सहेलियां गायब, 7 राज्य और 400 CCTV फिर भी नहीं मिला कोई सुराग

Missing Case: बिजनौर में 18 दिन से दो सहेलियां गायब, 7 राज्य और 400 CCTV फिर भी नहीं मिला कोई सुराग

बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस

Missing Case: बिजनौर के झालरी और जनदरपुर गांव की दो नाबालिग सहेलियां जिनका नाम कनक और फिरदौस है वह दो ओ पिछले 18 दिनों से लापता हैं। बता दें, 15 नवंबर को दोनों अचानक गायब हो गईं और अब तक पुलिस को उनका कोई पक्का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने दोनों के परिवारों के साथ- साथ पूरे जिले को चिंता में डाल दिया है और मामला अब एक बड़ी उलझन बन गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन ठोस सुराग ना मिलने से सभी परेशान है।

Missing Case: बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस
बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस

Missing Case: सीसीटीवी फुटेज और रेलवे स्टेशनों में सुराग

Missing Case:  पुलिस को जैसे ही छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर पूरे ज़ोर शोर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी के चलते बिजनौर पुलिस ने SOG स्वॉट सर्विलांस और स्थानीय टीमों को मिलाकर कुल 28 से ज्यादा यूनिट बनाई गई हैं जो लगातार अलग-अलग राज्यों में जांच में कर रही हैं। यही नहीं यूपी उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और मध्य प्रदेश के तकरीबन 80 रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर तलाशी ली जा चुकी है। 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस
बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस

परिवार की अपील: कनक और फिरदौस सुरक्षित लौटें

Missing Case: पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ वीडियो फुटेज में दोनों छात्राएं सहारनपुर, रतलाम और सूरत के अलग-अलग स्टेशनों पर एक साथ दिखाई दी हैं। फुटेज में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं दिख रहा, जिससे शक होता है कि शायद दोनों खुद ही घर से निकली हों या किसी प्लान के तहत कहीं जा रही हों। उनके पास मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं था, इसलिए उनकी लोकेशन पता लगाना बहुत मुश्किल हो गया है। कनक के परिवार का कहना है कि वह किसी के बहकावे में आ गई है। परिवार का आरोप है कि उसकी सहेली फिरदौस उस पर मानसिक दबाव डालती थी और उसे परिवार व दोस्तों से दूर रखने की कोशिश करती थी। कनक की मां सोनी ने सोशल मीडिया पर रोते हुए गुहार लगाई है कि बेटी बस घर लौट आए, उसे कोई कुछ नहीं कहेगा।

बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस
बिजनौर की दो लापता नाबालिग कनक और फिरदौस

कौन जिम्मेदार? missing case में उठते सवाल 

Missing Case: फिरदौस का परिवार डरा हुआ है और मीडिया से दूर रह रहा है। उनका कहना है कि वे किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते, बस उनकी दोनों बच्चियां सुरक्षित घर लौट आएं। पुलिस अब तक सात राज्यों में लगभग 200 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें रिश्तेदार, सहपाठी, दुकानदार, रेलवे कर्मचारी और बस स्टैंड का स्टाफ शामिल है। एसपी सिटी कृष्ण गोपाल ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और पुलिस जल्द ही दोनों बच्चियों को सुरक्षित ढूंढ लेगी।

पुलिस ने कई राज्यों में की पूछताछ, पूरा बिजनौर आशा में

Missing Case: लेकिन अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। 18 दिन बीत चुके हैं और दर्जनों टीमें लगातार खोज में लगी हैं। सैकड़ों लोगों के चेहरे चेक किए जा चुके हैं, लेकिन कनक और फिरदौस आखिर कहां हैं, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। पूरा बिजनौर सिर्फ यही उम्मीद कर रहा है कि दोनों सहेलियां सुरक्षित घर लौट आएं और यह गुमशुदगी का मामला जल्द खत्म हो।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: गरीब नेहा राठौर के इलाज का खर्च उठाकर पलिया विधायक बने जनसेवा की मिसाल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल