MP News: उज्जैन ज़िले के नागदा रेलवे स्टेशन से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग युवक को जीआरपी नागदा का प्रधान आरक्षक बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया, और घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्लेटफार्म पर सो रहा था दिव्यांग युवक
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई बताई जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दिव्यांग युवक अपने बैग के साथ प्लेटफार्म पर सो रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने उसे उठाने के बजाय अचानक थप्पड़ और लातों से मारना शुरू कर दिया। युवक दर्द से रोते-चिल्लाते हुए स्टेशन से बाहर की ओर जाता भी दिखाई देता है।
मध्य प्रदेश – उज्जैन के नागदा रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग व्यक्ति सिर के नीचे बैग लगाकर सो रहा था। GRP के प्रधान आरक्षक मान सिंह ने आकर उसको जगह थप्पड़ मारे, लात घूंसे से पिटाई की। मान सिंह सस्पेंड हुआ। सस्पेंशन में मुफ्त की तनख्वाह खाते हैं। इन पर मुकदमा/गिरफ्तारी होनी… pic.twitter.com/ezfVbrttv0
— Akash Dwivedi (@akashdwivedisky) December 3, 2025
हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो किसी आम यात्री ने नहीं बल्कि एसी कोच में बैठे एक यात्री ने मौके पर रिकॉर्ड किया। यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते ही यह तेजी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में वीडियो ने हजारों लोगों का ध्यान खींच लिया और कई सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा।
MP News: आरक्षक ने दी सफाई
वायरल वीडियो सामने आने के बाद जब आरक्षक मानसिंह से सफाई मांगी गई तो उन्होंने दावा किया कि दिव्यांग युवक शराब के नशे में था और अधिकारियों को देखकर अपशब्द बोल रहा था। हालांकि वीडियो में कहीं भी ऐसा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता कि स्थिति इतनी गंभीर थी कि उसे मारना ही पड़े। यही कारण है कि जनता के बीच इस बात को लेकर और भी नाराज़गी बढ़ गई कि चाहे परिस्थिति जो भी हो, एक दिव्यांग व्यक्ति से इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में उचित नहीं ठहराया जा सकता। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर जीआरपी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़े… Meerut News: सुहागरात से घबराकर पत्नी को छोड़ फरार हुआ दूल्हा ‘मोहसिन’







