Virat Kohli Century: रायपुर के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रविवार को एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला गरजा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने लगातार दूसरा और अपने करियर का 53वां वनडे शतक जड़ दिया।
लगातार दूसरा शतक, 90 गेंदों में पूरी की सेंचुरी
विराट कोहली ने इस मैच में शुरुआत से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। टिककर खेलने के साथ स्ट्राइक रोटेट करते हुए उन्होंने 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। 38वें ओवर में यानसेन की गेंद पर लिया गया सिंगल उनके शतक का जरिया बना।
Virat Kohli Century: स्टेडियम में गूंजा- कोहली, कोहली…
नवा रायपुर का स्टेडियम रविवार को पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था, और विराट के शतक ने माहौल को बिल्कुल बिजली सा बना दिया। जैसे ही उन्होंने 100 रन पूरे किए, 60 हजार से अधिक दर्शक एक साथ खड़े होकर “कोहली-कोहली” का शोर मचाने लगे। चारों तरफ सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था—विराट कोहली। मैदान में मौजूद हर दर्शक इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन गया।
कैमरे की नजर में आए कोच गौतम गंभीर
विराट के शतक के बाद कैमरों ने पवेलियन की ओर रुख किया, जहां हेड कोच गौतम गंभीर शांत चेहरे के साथ बल्लेबाज का शतक स्वीकार करते नजर आए। गंभीर और कोहली की यह साझेदारी टीम इंडिया की नई ऊर्जा का प्रतीक मानी जा रही है।
Virat Kohli Century: विश्व क्रिकेट में फिर साबित की बादशाहत
यह शतक विराट कोहली के लिए सिर्फ एक और आंकड़ा नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में उनके दबदबे की नई मिसाल है। लगातार दो मैचों में दो शतक जड़कर उन्होंने दिखा दिया है कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं और फॉर्म में लौटने के बाद उन्हें रोक पाना आसान नहीं।
ये भी पढ़ें…Nathnagar news: नाथनगर में तैयारी जोरो पर, 131 महिला गृह रक्षक सीख रही हैं जीवन रक्षक बचाव कौशल







