ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » Fbi news: न्यू जर्सी की रहस्यमयी हत्या, मां और बेटे का कत्ल, हत्यारा भारत में छिपा

Fbi news: न्यू जर्सी की रहस्यमयी हत्या, मां और बेटे का कत्ल, हत्यारा भारत में छिपा

FBI

Fbi news: अमेरिका के न्यू जर्सी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भारतीय मूल की शशिकला नारा (38) और उनके छह साल के बेटे अनीश नारा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे मुख्य आरोपी नजीर हामिद (38) है, जो भारत का नागरिक है। एफबीआई के अनुसार, हामिद मां और बेटे की हत्या करने के बाद उनके पिता को भी मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।

Fbi news: एफबीआई ने भारत से मांगा हामिद का प्रत्यर्पण

एफबीआई ने भारतीय अधिकारियों से हामिद को भारत से अमेरिका लाने का अनुरोध किया है। यह हादसा 23 मार्च 2017 को न्यू जर्सी के मेपल शेड इलाके में हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर गंभीर चाकू के घाव मिले, और बच्चे का सिर लगभग धड़ से अलग हो गया था। पुलिस ने इसे अब तक के सबसे भयावह अपराध दृश्यों में से एक बताया।

Fbi news: आरोपी हत्यारे का संबंध पीड़ित परिवार से

जानकारी के अनुसार, हामिद उसी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था और शशिकला के पति हनुमंथ नारा के साथ एक आईटी कंपनी में काम करता था। एफबीआई ने बताया कि हामिद हनुमंथ का लगातार पीछा करता रहा। हत्या के छह महीने बाद वह भारत लौट गया और तब से वहीं रह रहा है।

अमेरिकी अदालत ने तय किए आरोप

इस साल फरवरी में अमेरिकी अदालत ने हामिद पर दो हत्याओं, अवैध हथियार रखने और हत्या के लिए हथियार के दुरुपयोग के गंभीर आरोप तय किए। वर्तमान में वह एफबीआई की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ सूची में शामिल है। न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने व्यक्तिगत रूप से भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा से संपर्क कर हामिद के शीघ्र प्रत्यर्पण में सहयोग मांगा।

एफबीआई के पास है ठोस सबूत

न्यूजर्सी के गवर्नर ने इस घटना को “नृशंस अपराध” कहा और पूरे राज्य के लिए इसे सदमा बताया। बर्लिंगटन काउंटी अभियोजक कार्यालय ने हामिद के खिलाफ ठोस सबूत होने का दावा किया है। एफबीआई ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को हामिद के ठिकाने या उससे जुड़ी कोई जानकारी है, तो वे नजदीकी अमेरिकी दूतावास या एफबीआई से संपर्क करें। जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Trump News: क्या ट्रंप 2028 में फिर से चुनाव लड़ेंगे? राष्ट्रपति ने दिया साफ जवाब

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल