Meerut News: मेरठ की जिला जेल में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया, जब मुलाक़ात के दौरान लाए गए फल के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस सनसनीखेज़ खुलासे ने जेल प्रशासन समेत पुलिस विभाग को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है।
सामान की तलाशी में कारतूस मिले
रोजाना की तरह सुरक्षा कर्मी मुलाक़ातियों के सामान की तलाशी ले रहे थे, तभी एक युवक के फल के बैग में 315 बोर के पाँच जिंदा कारतूस मिले। तत्काल सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और बैरक इंचार्ज को सूचना दी। कुछ ही देर बाद जेल प्रशासन ने युवक परमेंद्र जाट और उसके साथी सुदेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
Meerut News: जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जेल में बंद कुख्यात अपराधी नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया से मिलने आए थे, जो भदौड़ा गैंग का सक्रिय शूटर बताया जाता है। आशंका जताई जा रही है कि कारतूस किसी विशेष उद्देश्य से मीनू टिमकिया तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कहीं कारतूस गलती से उनके साथ तो नहीं आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे कारागार परिसर में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किसी अन्य संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मीनू टिमकिया की बैरक बदल दी है और उसकी निगरानी पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। वहीं, CCTV फुटेज और मोबाइल डाटा खंगालकर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों युवक जेल पहुँचने से पहले किन-किन लोगों के संपर्क में थे। मेडिकल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है। जेल अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि अब मुलाक़ातियों की स्क्रीनिंग और भी सख़्ती से की जाएगी, ताकि ऐसी किसी अंदरूनी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।
Report BY: यश मित्तल







