Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में खुद को भारत सरकार का प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले व्यक्ति की करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान कलीम खाँ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, कलीम खाँ एक कार में सफर करता था जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था, साथ ही अशोक स्तंभ का सरकारी चिह्न भी लगा हुआ था। वाहन पर भाजपा का झंडा और भगवा कपड़े पहनकर वह सरकारी अधिकारी होने का रौब झाड़ता था।
भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का आरोप
मामला उस समय गंभीर हो गया जब मीरानपुर कटरा कस्बे के मोहल्ला कायस्थान निवासी एवं भाजपा कटरा मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा ने कलीम खाँ पर जान से मारने की नीयत से गर्दन दबाकर हमला करने का आरोप लगाया। रजत शर्मा की तहरीर पर पुलिस तुरंत कार्रवाई में आई और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Shahjahanpur News: पुलिस जांच में खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी कलीम खाँ ने स्वीकार किया कि वह लोगों को प्रभावित करने के लिए खुद को भारत सरकार का अधिकारी और प्रधानमंत्री मोदी का करीबी ‘हनुमान’ बताता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरकारी प्रतीक व लोगो का गलत इस्तेमाल, खुद को सरकारी पदाधिकारी बताना और धोखाधड़ी जैसे अपराध गंभीर धाराओं में आते हैं। कटरा थाना पुलिस ने इन सभी आरोपों में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कलीम खाँ से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस अब मामले की आगे विवेचना कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी के साथ और भी लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे।
Report By: अरविन्द त्रिपाठी







