Heron MK II drone deal India: भारत ने आपातकालीन प्रावधानों के तहत इज़राइल से अतिरिक्त हेरॉन MK II ड्रोन खरीदने का करार किया है। इस फैसले की पुष्टि Israel Aerospace Industries (IAI) के एक रक्षा अधिकारी ने की है। अधिकारी के अनुसार, ये सैटेलाइट-लिंक्ड ड्रोन पहले ही थल सेना और वायुसेना के लिए खरीदे जा चुके हैं, और अब इनका उपयोग नौसेना द्वारा भी किया जाएगा। यह कदम विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में हेरॉन MK II के सफल प्रदर्शन के बाद उठाया गया है।
ऊँची उड़ान और लंबी सहनशीलता
Heron MK II drone deal India: हेरॉन MK II एक MALE (Medium Altitude Long Endurance) ड्रोन है, जो 35,000 फीट की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है और लगभग 45 घंटे तक उड़ान स्थिति बनाए रख सकता है। साथ ही, IAI ने भारत में इन ड्रोन के निर्माण की योजना भी साझा की है। इसके तहत भारत के रक्षा उद्योग—जिनमें Hindustan Aeronautics Limited (HAL) और Elcom Systems शामिल हैं—के साथ मिलकर एक “भारतीय संस्करण” तैयार किया जाएगा, जिसमें 60% से अधिक स्थानीय सामग्री और विनिर्माण शामिल होगा।

Heron MK II drone deal India: भारत की सैन्य निगरानी और आत्मनिर्भरता में बढ़त
Heron MK II drone deal India: रक्षा मंत्रालय ने इसी वर्ष सितंबर में MALE ड्रोन की 87 इकाइयों की खरीद के लिए आरएफपी (Request for Proposal) जारी की थी। इस आरएफपी का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विदेशी सहयोग के साथ स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देना था। इस प्रकार, अतिरिक्त हेरॉन MK II ड्रोन की खरीद और उनके भारत में निर्माण की योजना से देश की सैन्य निगरानी क्षमता, रक्षा तैयारियों और आत्मनिर्भरता—तीनों को मजबूती मिल रही है।
Written By- Anurag Vishwakarma
ये भी पढ़े… Chattisgarh encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद







