Yami Gautam Haq film reaction: यामी गौतम की फिल्म हक भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म ने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया। फिल्म में यामी के साथ इमरान हाशमी नज़र आए थे, और दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म के रिलीज़ होने के कुछ दिन बाद यामी ने अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने उनके प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद कहा।

यामी ने लिखा कि आज के समय में लोग ज्यादातर ओपनिंग और ट्रेंड की बात करते हैं, लेकिन उनकी छोटी-सी फिल्म हक को जिस तरह प्यार मिला, वह उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म हक उनके दिल के बहुत करीब है और इस फिल्म का सफर उन्हें हमेशा याद रहेगा।

Yami Gautam: कमाई से ज्यादा फैंस का प्यार मायने रखता है
Yami Gautam Haq film reaction: यामी ने लिखा कि हर फिल्म हर कलाकार को कुछ न कुछ नया सिखाती है। फिल्म हक ने उन्हें दर्शकों से और भी जोड़ दिया, और लोगों का प्यार देखकर उन्हें बहुत खुशी मिली। उन्होंने बताया कि रिलीज़ के दौरान जितने भी लोगों ने उन्हें मैसेज किए, उनकी तारीफ की और सपोर्ट दिया, उससे वह खुद को बहुत खास महसूस कर रही थीं।
यामी ने यह भी कहा कि वह अभी भी सीख रही हैं, और उन्हें नहीं पता कि उनके लिए असली पहचान या वैलिडेशन कब मिलेगा। लेकिन यही अनिश्चितता उन्हें मेहनत करने, आगे बढ़ने और नई कहानियों की तलाश में प्रेरित करती है।

अपने पति की फिल्म “धुरंधर” के लिए शुभकामनाएं
Yami Gautam Haq film reaction: अपनी पोस्ट में यामी ने अपने पति आदित्य धर की आने वाली फिल्म धुरंधर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है और इसकी शुरुआत भी बहुत अच्छी हो रही है। फिल्म धुरंधर को 5 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म हक में यामी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो तलाक के बाद अपने गुज़ारे भत्ते और हक के लिए लड़ती है। उनके इस मजबूत और भावुक किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Written By- Palak Kumari
ये भी पढ़ें…Ajay Devgan: जानिए क्यों अजय देवगन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने न आने की दी हिदायत







