Bihar buldozer action: दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अब बिहार को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। पिछले 10 दिन से पटना समेत राज्य के बड़े शहरों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोज़र अभियान चल रहा है। सरकारी जमीन और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने वालों के घर और दुकानें ध्वस्त की जा रही हैं। पटना, बेगूसराय, छपरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, गया, समस्तीपुर और नालंदा में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अस्पतालों के आसपास अतिक्रमण हटाने में लगी हैं, क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है।
Bihar buldozer action: राजा बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान
आज पटना के बेली रोड और राजा बाजार इलाके में भी बुलडोज़र की कार्रवाई जारी रही। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान 31 दिसंबर तक लगातार चलेगा। इसके लिए 9 टीमों का गठन किया गया है। यह अभियान पटना के सभी छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटीऔर नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा। मुख्य सड़कों के साथ-साथ छोटी गलियों और चौड़ी सड़कों पर भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।
Bihar buldozer action: डीएम के आदेश पर कार्रवाई
पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है। सभी संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को भी नियमित निगरानी और फॉलो-अप टीम सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशामक, विद्युत, वन, दूरसंचार और अन्य विभाग इस अभियान में शामिल हैं।
जब्ती और जुर्माने की जानकारी
बुधवार को विभिन्न अंचलों में कुल ₹94,600/- जुर्माना वसूला गया। साथ ही ठेला, काउंटर, स्टैंड, पोस्टर और झोपड़ियाँ जब्त की गईं। नूतन राजधानी अंचल: 10 ठेला, ₹22,500 जुर्माना, पाटलिपुत्र अंचल: लकड़ी का काउंटर, 1 ठेला, 5 फ्लेक्स बोर्ड, ₹20,000 जुर्माना। खगौल नगर परिषद: ठेला, बाँस, झोपड़ी, बालू, पोस्टर हटाया, ₹11,000 जुर्माना, दानापुर निजामत: 50 अवैध पोस्टर/बैनर, ठेला, बाँस जब्त, ₹25,000 जुर्माना। अजीमाबाद अंचल: 1 टीपर गिट्टी, ₹9,800 जुर्माना, पटना सिटी अंचल: ₹6,300 जुर्माना, बांकीपुर अंचल: ठेला जब्त, अतिक्रमण हटाया, दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: UP News: बुजुर्ग को बचाने में पलटा ट्रेलर, डंपर-ई रिक्शा सहित 4 वाहन टकराए तीन की मौत छह गंभीर







